Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

14 साल बाद 83 लाख टन के ओवरबर्डन क्ले को बिजली बना रही कंपनी को बेचने की छूट

बीकानेर

कोलायत तहसील के गुड़ा लिग्नाइट बेस पावर प्लांट में प्राइवेट कंपनी 14 साल तक ओवरबर्डन के रूप में निकलने वाले बॉल क्ले को डंप करती रही जिससे 83 लाख टन माल का पहाड़ खड़ा हो गया। इस दौरान खान महकमे ने क्ले को नहीं संभाला और करीब 80 करोड़ रुपए का नुकसान होने के बाद अब अचानक बिजली बना रही कंपनी को बिना कीमत केवल रायल्टी और डीएमएफटी देकर बेचने की छूट दे दी।

कोलायत तहसील के गुड़ा में वीएस लिग्नाइट पावर लि. को वर्ष, 08 में 135 मेगावाट बिजली बनाने के लिए 1241.25 हेक्टेयर क्षेत्र में लिग्नाइट का खनन पट्‌टा जारी किया गया है। लिग्नाइट 70 मीटर की गहराई पर है। उसके ऊपर ओवरबर्डन के रूप में खनिज बॉल क्ले, फेरोंजीनियस, सेंडस्टोन वेस्ट, येलो ऑकर निकलते हैं। ओवरबर्डन की जिम्मेदारी खान महकमे के पास रही, कंपनी को बेचने की इजाजत नहीं दी गई।

शासन स्तर पर 28 अगस्त, 08 को आदेश दिया गया कि खनिज क्ले, मुल्तानी मिट्‌टी निकलने पर पट्‌टेधारी सरकार को सूचना देगा और उसे ओवरबर्डन से दूर अलग से डंप किया जाएगा। लेकिन, कंपनी ने अपनी लागत बचाने के लिए इसकी अनदेखी करते हुए 14 साल तक क्ले के साथ मिक्स ओवरबर्डन डंप किया जिससे मौके पर 83.27 लाख टन क्ले व अन्य खनिज का पहाड़ खड़ा हो गया। इस संबंध में कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र बलारा ने बताया कि ओवरबर्डन क्ले का निस्तारण करने की अनुमति कंपनी को दे दी गई है।