Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

11 अक्टूबर से शुरू होगा रामलीला मंचन

  • श्री रामलीला समिति की बैठक में तैयारियों पर चर्चा
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन की श्री रामलीला समिति की बैठक रविवार को श्री महावीर दल धर्मशाला में अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें रामलीला मंचन के कलाकारों और समिति के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी कलाकारों के साथ विचार-विमर्श किया गया कि रामलीला और अधिक सुंदर व मर्यादित ढंग से कैसे खेली जाए, इस पर सभी ने अपने-अपने विचार रखे। समिति सचिव दिनेश तलवाड़िया ने बताया कि इस बार रामलीला का आयोजन भव्य व सुंदर ढंग से किया जाएगा। समिति के निदेशक प्रेम रतन पारीक ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन 11 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 25 अक्टूबर तक किया जाएगा। 24 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। इससे पूर्व 7 अक्टूबर को भूमि पूजन होगा। बैठक में श्री रामलीला समिति के संरक्षक बालकिशन गोल्याण, फूडग्रेन मर्चंेट्स एसोसिएशन संस्था अध्यक्ष संतराम जिंदल, पवन खदरिया, चांद रतन खदरिया, तिलक सुधाकर, भवानी चाचाण, कमल खदरिया, पवन खुराना, पवन दादरी, कृष्ण अवतार खदरिया, अमित माहेश्वरी, सुंदर बंसल, अशोक मिड्ढा, प्रहलाद गुप्ता, दीनदयाल, दीपू धूड़िया, हेमन्त शर्मा, ओम स्वामी, संजय सेन, आनंद जोशी, संदीप बंसल आदि मौजूद रहे।