Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

10वीं पास के लिए जीडी कॉन्स्टेबल की 1.30 लाख वैकेंसी, इतनी है सैलरी

नई दिल्ली. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर 1 लाख से ज्यादा वैकेंसी भरी जाएंगी. गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में 1.30 लाख कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सीधी भर्ती के जरिए लेवल 3 के पद भरे जाएंगे.
मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सीआरपीएफ में जीडी कॉन्स्टेबल के कुल 1,29,929 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 1,25,262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 4,467 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी.
जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष पास होना चाहिए या पूर्व सेना कर्मियों के मामले में समकक्ष सेना योग्यता होनी चाहिए. योग्य उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट जाएगी.
योग्य आवेदकों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा पास करनी होगी.
जीडी कॉन्स्टेबल पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों का प्रोबेशन पीरियड 2 साल का होगा और पे मैट्रिक्स 21700-69100 रुपये सैलरी दी जाएगी. आधिकारिक सूचना में फिलहाल आवेदन प्रक्रिया की तारीखें जारी नहीं की गई हैं. मंत्रालय द्वारा सीआरपीएफ भर्ती का डिटेल्ड आॅफिशियल नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी दी जाएगी.