Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

10वीं पास अभ्यर्थी 10 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन, 21,700 रुपए मिलेगी सैलरी

जयपुर

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने क्षेत्रीय कार्यालयों में कुल 641 तकनीशियन के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 10 जनवरी, 2022 को रात 11:55 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को इसी समय अवधि तक ऑनलाइन शुल्क भी जमा करना होगा। वहीं 25 जनवरी से 5 फरवरी, 2022 के दौरान परीक्षा होगी।

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की और से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक पात्रता 10वीं पास है। तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। जिसमें उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 21,700 रुपए वेतन के साथ भत्ते स्तर-3 अनुक्रमणिका-1(7वें सीपीसी) मिलेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा 10 जनवरी, 2022 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे। इन चारों विषयों में से हर विषय में 25 अंकों के 25 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा को देने के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा। हिंदी और अंग्रेजी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

कितना होगा शुल्क

अनारक्षित वर्ग, ओबीसी-नॉन क्रीमीलेयर, ईडब्ल्यूएस से आवेदन शुल्क 300 रुपए और परीक्षा शुल्क 700 रुपए लिया जाएगा। महिला, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपए देने होंगे। इन्हें कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

पदों की संख्या

  • कुल पद तकनीशियन (टी -1) – 641
  • जनरल-286
  • एससी-93
  • एसटी-68
  • ओबीसी- 133
  • ईडब्ल्यूएस-61

इसके लिए अभ्यर्थी सीधे इस लिंक https://www.iari.res.in/ पर जाकर भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाएं।
  • अब भर्ती सेल टैब पर क्लिक करें।
  • तकनीशियन (टी-1) की आवेदन विंडो पर क्लिक करें।
  • आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर दी गई अधिसूचना को पढ़ें।
  • अब आवेदन पत्र भरने के लिए पंजीकरण करें।
  • पंजीकरण करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र की अच्छे से जांच करें।
  • अब अपने आवेदन पत्र को जमा कर दें।
  • आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *