नई दिल्ली
अगर आपमें भी धैर्य के गुण हैं तो आप शेयर बाजार से करोड़पति भी बन सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने धैर्यवान निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। यह शेयर आयशर मोटर्स लिमिटेड (Eicher Motors Limited) का है। आयशर मोटर्स के शेयर पिछले 23 सालों में अपने निवेशकों को 3 लाख पर्सेंट से भी ज्यादा का रिटर्न (Stock Return) दिया है। इस दौरान यह शेयर ₹1.22 से बढ़कर 3,711.85 रुपये तक पहुंच गया।
आयशर मोटर्स लिमिटेड के शेयर आज ₹3,711.85 के स्तर तक पहुंच गए। 1 जनवरी, 1999 को कंपनी के शेयर ₹1.22 पर थे। वर्तमान शेयर प्राइस के मुकाबले यह स्टॉक अब तक 307,281.15% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी व्यक्ति ने 23 साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो अब उसे ₹30.73 करोड़ का मुनाफा हो जाता।
पिछले पांच सालों में स्टॉक ने 20.14% और पिछले वर्ष की तुलना में 31.26% चढ़ा है। स्टॉक का 2022 में अब तक 37.93% YTD रिटर्न है। NSE पर स्टॉक ने (21-सितंबर-2022) को ₹3,787.25 के 52-वीक के हाई और (08-सितंबर-2022) को 52-वीक के निचले स्तर को छुआ था। गुरुवार के बंद भाव पर स्टॉक को 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) और सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) के ऊपर कारोबार करते देखा गया।