नई दिल्ली
आप भी शेयर बाजार से करोड़पति बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपमें धैर्य का गुण होना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसमें पैसे लगाकर लंबी अवधि में निवेशक करोड़पति बन गए। इस शेयर का नाम- विनती ऑर्गेनिक्स (Vinati Organics) है। बीएसई पर, विनती ऑर्गेनिक्स के शेयर शुक्रवार को 2085.50 पर बंद हुए, जो पिछले बंद 2009.85 से 3.76% अधिक है।
शेयर की कीमत 14 जुलाई 1995 को 1.33 रुपये से बढ़कर 2085.50 तक पहुंच गई है। यह पिछले 27 सालों में 156,659.40% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीएसई पर, स्टॉक ने (24/02/2022) को 52-वीक हाई (2,372.95) और (24/02/2022) को 1,675.00 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था।
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने 22 नवंबर 2007 को 1:2 के अनुपात में 1 बोनस शेयर की घोषणा की। शुरुआती दौर में, स्टॉक की कीमत 1.33 थी, यदि उस समय किसी व्यक्ति ने 1 लाख का निवेश किया था तो इसने उन्हें 75,187 शेयरों की हिस्सेदारी दी होगी। हालांकि, कंपनी के बोनस शेयर की घोषणा के बाद कुल शेयर संख्या 1,12,780 शेयरों तक पहुंच गई होगी। नतीजतन, मौजूदा बाजार मूल्य पर, कुल शेयरधारिता- या 1,12,780 शेयरों को 2085.50 से गुणा करने पर- आपको 23.52 करोड़ का निवेश रिटर्न मिलेगा।