होनहार विद्यार्थी सम्मानित, निकाला विजयी जुलूस

होनहार विद्यार्थी सम्मानित, निकाला विजयी जुलूस
  • कक्षा 10 और 12 के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    गांव मक्कासर के गुरु अंगद देव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय की छात्रा निशा दादरवाल ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 96.40 प्रतिशत अंक हासिल न केवल गांव मक्कासर को टॉप किया बल्कि कला वर्ग में पूरे जिले को टॉप किया। इसी तरह कक्षा 10वीं की छात्रा निकिता 89 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे गांव में टॉप किया। कक्षा 12वीं व 10वीं में सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए। इसी प्रकार कक्षा आठवीं में कुल 29 बच्चों में से 22 बच्चों ने ए ग्रेड हासिल की। कक्षा पांचवीं में 21 बच्चों में से 19 बच्चों ने ए ग्रेड प्राप्त की। इस उपलक्ष्य में शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अव्वल रहे व उच्च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों का राजस्थानी साफा व पदक पहनाकर सम्मान उनकी हौसला अफजाई की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक राकेश भांभू, प्रिंसिपल प्रदीप सहारण सहित स्कूल स्टाफ ने होनहार विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। व्याख्याता जयराम ढूकिया ने बताया कि विद्यालय में प्रवेश के समय से ही बच्चे को उसकी इच्छानुसार उसके मनचाहे क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि उसे कम समय में सफलता प्राप्त हो सके। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे अपना पूरा समय पढ़ाई के साथ खेलों को दें। इससे वे नशे जैसी बुराइयों से भी दूर रहेंगे। सम्मान समारोह के बाद गांव में विजयी जुलूस निकाला गया। इसमें शामिल बच्चों ने डीजे की धुन पर नाचकर खुशी का इजहार किया। गांव में जगह-जगह विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर चड़सिंह, मुन्द्रसिंह, माया शर्मा, ममता नोखवाल, नानकी देवी, पूजा शर्मा, कृष्णा, हरभजन सिंह, नन्दराम दादरवाल, इन्द्र गोदारा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.