हीट वेव का असर शहर के मुख्य मार्गों पर नगरपरिषद ने पानी का छिड़काव किया

हीट वेव का असर शहर के मुख्य मार्गों पर नगरपरिषद ने पानी का छिड़काव किया

सीमा सन्देश# श्रीगंगानगर। इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। आलम यह है कि बुधवार को सबसे अधिकतम तापमान में भी श्रीगंगानगर में दर्ज हुआ। पिछले करीब एक सप्ताह से लगातार दिन का तापमान बढ़ने और गर्म हवाओं के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार तापमान में वृद्धि और गर्म हवाओं के चलते दोपहर के समय सड़के गर्म भट्टी का एहसास करवा रही है।
दोपहर के समय जरूरी काम से घरों से निकलने वाले लोगों और जीव जन्तु को गर्मी से थोड़ी राहत मिले इसलिए नगरपरिषद ने गुरुवार को भगतसिंह चौक से गंगासिंह चौक, रेलवे स्टेशन रोड, टी प्वाइंट होते हुए बीरबल चौक तक, बीरबल चौक से सुखड़िया सर्किल होते हुए शिव चौक तक, सरकारी हॉस्पिटल रोड़, मीरा चौक रोड, मीरा चौक से चहल चौक तक दमकल कि सहायात से पानी का छिड़काव करवाया। आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताय कि शुक्रवार को भी पानी छिडकाव व्यवस्था जारी रहेगी। आमजन को गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए भटकना ना पड़े इसलिए शहर में अधिक भीड़ भाड़ वाले चार स्थानों पर प्याऊ संचालित किए जाएंगे। एक प्याऊ की शुरूआत गुरुवरा को केन्द्रीय बस स्टैंड पर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.