- अपने ही गांव के शख्स से स्वयं के पीने के लिए लेता था चिट्टा, बदले में ग्राहकों को बेचता था चिट्टा
भादरा (सीमा सन्देश न्यूज)। पड़ोसी राज्य हरियाणा के एक गांव में चिट्टा (हेरोइन) बेचने की फिराक में किसी साधन का इन्तजार कर रहा एक युवक भिरानी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तलाशी में युवक के पास से 2.60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपने ही गांव के एक शख्स की जानकारी दी, जिससे वह खुद के पीने के लिए चिट्टा लेता था। उक्त शख्स इस युवक को पीने के लिए चिट्टा देता और इसके बदले इस युवक से चिट्टा रूपी जहर बिकवाता। इस संबंध में भिरानी पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार भिरानी थाना प्रभारी एसआई सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम दोपहर को गश्त कर रही थी। गांव अमरपुरा, जोगीवाला व गांधीबड़ी में गश्त करते हुए पुलिस टीम गांधीबड़ी से जोगीवाला रोड पर चक चार एसडीआर नहर पुलिया रोही गांधीबड़ी में पहुंची तो पुलिया पर एक युवक खड़ा दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस पार्टी को देखकर अचानक से वापस मुड़कर नहर पटड़ा पर चलने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने युवक को डिटेन कर पूछताछ की तो उसकी पहचान फारूख (23) पुत्र रजाक खां निवासी वार्ड एक, जामा मस्जिद के पास, गांधीबड़ी के रूप में हुई। तलाशी के दौरान फारूख के कब्जे से प्लास्टिक थैली मिली। इसमें 2.60 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) भरी हुई थी। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से फारूख को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एसआई वीरचन्द के सुपुर्द किया। पूछताछ में फारूख ने पुलिस को बताया कि वह करीब डेढ़ साल से हेरोइन का नशा कर रहा है। गांव गांधीबड़ी निवासी राहुल पुत्र ओमप्रकाश शर्मा उसका दोस्त है जो चिट्टा सप्लाई का धंधा करता है। राहुल उसके पीने के लिए चिट्टा दे देता है। इसके बदले में उससे चिट्टा बेचान करवाता है। उसने आज सुबह ही राहुल को व्हाट्सएप कॉल कर स्वयं के पीने के लिए चिट्टा देकर जाने को कहा था। इस पर राहुल उसके घर के बाहर अली में आकर उसे तीन ग्राम चिट्टा और अपना मोबाइल फोन देकर गया था। साथ ही कहा कि उसके फोन पर चिट्टा खरीदने वाले किसी ग्राहक की कॉल आए तो उसे चिट्टा बेच देना। वह बाहर रिश्तेदारी में जा रहा है। वह वापस आकर उससे चिट्टा बिक्री के रुपए ले लेगा। राहुल से चिट्टा लेने के बाद कुछ चिट्टा उसने पी लिया और जो बचा था वह हरियाणा के जोगीवाला में बेचने जा रहा था और पुलिया पर खड़ा होकर किसी साधन का इन्तजार कर रहा था। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मोहनलाल, विक्रम व अंकित शामिल रहे।
हरियाणा के गांव में चिट्टा बेचने की फिराक में था, चढ़ा पुलिस के हत्थे

Leave a Reply