- बीते 24 घंटे में अपराध की दो बड़ी वारदात ने माहौल गरमा दिया. स्थानीय से लेकर राज्य स्तर पर इसे लेकर राज्य सरकार को घेरा.
सीमा सन्देश # हनुमानगढ़। बीते 24 घंटे में दो बड़ी वारदात ने जिले का माहौल गरमा दिया. भादरा कस्बे में जहां होटल संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं एक व्यक्ति को पकड़ने गए गोगामेड़ी थाने के हेड कांस्टेबल से हाथापाई व बदसलूकी की गई. दोनों घटनाओं को लेकर सियासी बयानबाजी भी हुई.
बाइक पर आए थे हत्यारे: नोहर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कंवर ने बताया कि भादरा में हिसार बाइपास के निकट अजय होटल के बाहर बैठे होटल मालिक डूंगरसिंहपुरा निवासी सुरेश बिजारणियां की मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उउळश् में कैद हो गई. पुलिस ने एक डीएसपी समेत 6 थाना अधिकारियों की टीम बनाई है. एएसपी राज कंवर ने बताया कि आरोपी की पहचान कपिल के रूप में हुई. दूसरे आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. 21 साल पूर्व हुई धर्मपाल की हत्या के बदले रंजिश के चलते यह हत्या होने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
हेड कांस्टेबल पर लगाया पक्षपात का आरोप, मारे धक्के: होटल पर फायरिंग मामले के कुछ घंटे पहले कुछ लोगों के एक पुलिसकर्मी से धक्कामुक्की व बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें लोग पुलिसकर्मी पर चिल्ला रहे हैं. उसे धक्के मारते हुए कई दूर ले गए. असल में गोगामेड़ी पुलिस का हेड कांस्टेबल मीर सिंह एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने अस्पताल पहुंचा. इतने में कुछ लोग वहां आए व पुलिसकर्मी से बदसलूकी शुरू कर दी. इनका आरोप है कि सिर्फ एक पक्ष की शिकायत पर पुलिस उसे पकड़कर मेडिकल कराने ले आई. पुलिस ने हेड कांस्टेबल मीर सिंह के परिवाद पर रमेश बिश्नोई, मंगल सेन, सुनील कुमार, राकेश कुमार और राजेंद्र कुमार पर राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कराया.
जिले की राजनीति गरमाई: भादरा के पूर्व विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि अपराधी पुलिस का गिरेबान पकड़ रहे हैं. दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है. लगता है कि पुलिस का इकबाल खत्म हो गया. अपराधियों को जेलों मे डालना चाहिए, भले ही भाजपा के कितने ही करीबी हों. उधर, पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर ने शासन और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि दोनों मामलों मे उचित व कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष ने लिखा-राजस्थान में गुंडाराज: इस बीच, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में राज्य की कानून व्यवस्था पर तंज कसा. उन्होंने लिखा कि हाल-ए-राजस्थान: राजस्थान में #गुंडाराज. भादरा, हनुमानगढ़ में होटल संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करना सामान्य घटना नहीं, बल्कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का शर्मनाक उदाहरण है. भाजपाराज में कानून व्यवस्था की सच्चाई है. राजस्थान में प्रतिदिन सामने आ रही ऐसी सनसनीखेज वारदातें: हत्या, लूट, बलात्कार, ताबड़तोड़ फायरिंग यह सब सरकार की प्रशासनिक विफलता का परिचायक हैं. ऐसा लगता है जैसे अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त हो.
हनुमानगढ़ में अपराध की दो वारदात: होटल व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हेड कांस्टेबल से धक्कामुक्की व बदसलूकी

Leave a Reply