हथियार और हेरोइन सहित 4 युवक गिरफ्तार: पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस व बाइक बरामद

हथियार और हेरोइन सहित 4 युवक गिरफ्तार: पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस व बाइक बरामद

श्रीगंगानगर: पुलिस ने जिले में मादक पदार्थ और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत जिले की घड़साना थाना पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया है। एसपी गौरव यादव ने बताया कि अनूपगढ़ थाना पुलिस ने गस्त के दौरान चन्द्रभान पुत्र बनवारी लाल निवासी 4एलएसएम बाण्डा को 10 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।

इसका पुलिस ने बाइक भी जब्त कर लिया है। इसी तरह राजविन्द्रसिंह उर्फ राजु पुत्र जगदेवसिंह निवासी रावला को एक देशी पिस्तौल, सचिन डागला पुत्र वेदप्रकाश निवासी 6 एमडी को 12 बोर जिंदा कारतूस और नंदराम पुत्र चेतराम निवासी 4 पीएसडी रावला को दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके अन्य साथियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.