सूरतगढ़ में कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना:विधायक ने सड़क पर बिताई रात; बिजली-पानी और सफाई व्यवस्था को लेकर पड़ाव

सूरतगढ़ में कांग्रेस का अनिश्चितकालीन धरना:विधायक ने सड़क पर बिताई रात; बिजली-पानी और सफाई व्यवस्था को लेकर पड़ाव

सीमा सन्देश # सूरतगढ़। शहर में बिगड़ी बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को उपखंड कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरने का नेतृत्व विधायक डूंगरराम गेदर ने किया। उन्होंने कार्यकतार्ओं के साथ पूरी रात धरनास्थल पर बिताई और भोजन-पानी की व्यवस्था भी यहीं की गई।
इससे पहले शाम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीनानाथ बब्बल की मौजूदगी में वार्ता का दौर चला, लेकिन संबंधित अधिकारियों के जवाबों से कांग्रेसी असंतुष्ट रहे। इसके बाद धरना बेमियादी पड़ाव में तब्दील कर दिया गया।
विधायक गेदर ने बताया कि शहर की बुनियादी सुविधाओं को लेकर उन्होंने 5 जून को एडीएम को ज्ञापन सौंपकर 7 दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनहित की समस्याओं की बजाय जाति और धर्म की राजनीति में उलझी है, जिससे आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी आंदोलन करने पड़ रहे हैं।
विधायक गेदर ने कहा कि जब तक शहर की बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होता, तब तक यह धरना जारी रहेगा। मैं स्वयं भी दिन-रात यहीं बैठा रहूंगा। यदि प्रशासन ने अब भी ध्यान नहीं दिया, तो गांव-गांव से हजारों लोग सूरतगढ़ पहुंचकर प्रशासन की नींद तोड़ देंगे।
धरने में शामिल कांग्रेस नेताओं में बलराम वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया, किसान नेता अमर सिंह गोदारा, युवा कांग्रेस प्रवक्ता योगेश मेघवाल, पूर्व उप प्रधान कृष्ण गोदारा, नगर अध्यक्ष जयप्रकाश गहलोत, जगदीश बिश्नोई, सिकंदर खान, गिरधारीलाल स्वामी, ओमप्रकाश साबनिया, प्रवक्ता सहदेव जोशी, गुलाम मोहम्मद पठान, फारूक मोहम्मद, नगेंद्र सिंह शेखावत, एडवोकेट राकेश नायक, मोहम्मद अली कादरी, साहिल गेदर, अक्षर नायक, रमजान खान, शेरअली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.