सूरतगढ़ बाइपास चौराहा बना कचरे का चौक, प्रशासन मौन, लोग हो रहे परेशान

सूरतगढ़ बाइपास चौराहा बना कचरे का चौक, प्रशासन मौन, लोग हो रहे परेशान

सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर।
शहर का सूरतगढ़ बाइपास चौराहा, जिसे किसान चौक भी कहा जाता है, इन दिनों कचरे, गंदगी और अव्यवस्था का प्रतीक बनता जा रहा है। इस इलाके में खुलेआम सब्जी मंडी का कचरा, फल-सब्जी के अवशेष, प्लास्टिक और मलबा डाला जा रहा है। इससे न केवल क्षेत्र में भारी बदबू फैली हुई है, बल्कि सड़कों पर आवारा पशु और श्वान झुंड के रूप में जमा रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी लगातार बनी रहती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां हर दिन सुबह और रात के समय बड़ी मात्रा में कचरा लाकर फेंका जाता है। खासतौर से सब्जी मंडी से निकलने वाला कचरा यहां ट्रॉली और गाड़ियों में भरकर लाया जाता है और सड़क किनारे खाली जगहों पर डंप कर दिया जाता है। इस वजह से न सिर्फ सड़क किनारे गंदगी फैली है, बल्कि पूरे क्षेत्र का वातावरण दूषित हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.