सड़क की मरम्मत, अभी शुरू नहीं हुआ आवागमन
- हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन में चूना फाटक व सतीपुरा के बीच बने अण्डरपास की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करवा दी गई। हालांकि शनिवार को भी अण्डरपास आवागमन के लिए खोला नहीं गया। पीडब्ल्यूडी ने छह दिन पहले दोनों तरफ अवरोधक लगवाकर अण्डरपास आवागमन के लिए बंद कर दिया था। अण्डरपास से आवागमन बंद होने के कारण चूना फाटक पर दबाव बढ़ गया है। फाटक बंद होने के समय दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग जाती हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार अण्डरपास की सड़क फूलने व जाली क्षतिग्रस्त होने के चलते अण्डरपास से आवागमन बंद किया गया था। कई माह पूर्व भी अण्डरपास में बने नाले के ऊपर लगी जाली वाहनों के गुजरने से उखड़ गई थी। तब भी अण्डरपास कुछ दिन के बाद बंद कर दिया गया था। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से तीन साल पहले इस अण्डरपास का निर्माण करवाया गया था। इस अण्डरपास का निर्माण सतीपुरा रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज प्रोजेक्ट के अंतर्गत करवाया गया था ताकि छोटे वाहनों को एक तरफ से दूसरी तरफ आने-जाने में परेशानी नहीं हो। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक अत्यधिक तापमान की वजह से अण्डरपास में बनी सीमेंटेड सड़क में गैस भर गई। इस कारण सड़क उखड़ गई। साथ ही नाली पर लगी जाली क्षतिग्रस्त हो गई।
Leave a Reply