पीएचईडी का डोर टू डोर अभियान : पार्क एवेन्यू के पास बनी नई बेनामी कॉलोनी में काटे 36 कनेक्शन
सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर
गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को नियमित और पर्याप्त पेयजल मुहैया करवाने के लिए पीएचईडी विभाग ने अवैध कनेक्शनों के खिलाफ डोर-टू-डोर अभियान का असर अब दिखाई देने लगा है। लगातार कार्रवाई के परिणामस्वरूप अभियान के दूसरे दिन 40 अवैध कनेक्शन काटे गए हैं। शनिवार को विभाग की टीम ने पदमपुर मार्ग स्थित विभिन्न कॉलोनियों में अभियान चलाया। इस दौरान टीम को पदमपुर मार्ग पर स्थित पार्क एवेन्यू कॉलोनी के पास एक बेनामी कॉलोनी में बड़ी संख्या में अवैध पेयजल कनेक्शनों की जानकारी मिली। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विभाग ने 36 अवैध कनेक्शन काट दिए। इसके अलावा सिद्धि विनायक कॉलोनी में भी 4 अवैध कनेक्शन काटे गए। विभाग ने इस अभियान के तहत 50,000 रुपये का राजस्व भी जुटाया है।
अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
अवधि कनेक्शन धारकों के खिलाफ चलाए जा रहे इस डोर-टू-डोर अभियान के तहत विभाग ने अवैध कनेक्शन धारकों से सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है। अभियान के दौरान, जब टीम सिद्धि विनायक कॉलोनी पहुंची, तो यहां के कॉलोनाइजर ने तुरंत कॉलोनी को रेगुलाइज करने के लिए आवेदन किया और निर्धारित शुल्क जमा कर दिया। सहायक अभियंता कृष्ण कुमार धारीवाल ने बताया कि अब तक इस अभियान के तहत 161 लोगों ने पेयजल कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। जिन उपभोक्ताओं ने आवेदन नहीं किया, उनके कनेक्शन काट दिए गए। धारीवाल ने बताया कि इस अभियान में विभाग के कर्मियों के साथ पुलिस भी मौजूद रहती है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। एईएन के अनुसार कनेक्शन जारी करने से पूर्व आवेदकों पर विभागीय नियमानुसार पैनल्टी सहित अन्य कार्रवाई करने के बाद इन्हें रेगुलाईज किया जाएगा।
शहरभर में टुकड़ों चलेगा अभियान
एक्सईएन मोनिंद्रजीत सिंह के अनुसार, गर्मी के मौसम में टेल एंड क्षेत्रों में पेयजल की समस्या काफी बढ़ जाती है। पिछले सालों में भी गर्मी के दौरान नहर बंदी के चलते शहरवासियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार पीएचईडी ने अपने स्तर पर समस्या के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं। सिंह ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में शहरी क्षेत्र के आसपास कई नई कॉलोनियां बसी हैं, जहां अभी तक पेयजल कनेक्शन नहीं थे या अवैध कनेक्शन थे। इन कॉलोनियों के उपभोक्ताओं की जानकारी जुटाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से न केवल यह स्पष्ट होगा कि कौन-सी कॉलोनी रेगुलराईज है, बल्कि यह भी पता चलेगा कि किस उपभोक्ता ने बिल का भुगतान नहीं किया है। इससे विभाग को राजस्व मिलने के साथ ही कम दबाव या पानी न आने की शिकायतों का स्थाई समाधान भी किया जा सकेगा।
कॉलोनियों के रेगुलाइजेशन पर जोर
श्रीगंगानगर शहर के पुरानी आबादी इलाकों में अभियान जारी है, और इसके बाद यह अभियान पूरे शहर में चलाया जाएगा। इस पहल से पीएचईडी को उपभोक्ताओं का सही डेटा मिलेगा, और जल वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। एक्सईएन सिंह का कहना है कि अब तक अभियान के तहत जमा हुई फाइलों से करीब 1 से डेढ़ लाख रुपये का राजस्व मिलेगा। इसके अलावा बाकायादारों से राशि वसूली की जाएगी।

Leave a Reply