सीमा संदेश# संगरिया।
भारत -पाकिस्तान की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर शनिवार को उपखंड कार्यालय सभागार में आपदा एवं बचाव कार्य को लेकर बैठकों का दौर रहा। उपखंड अधिकारी जय कौशिक ने सामाजिक संगठनों एवं धर्मशाला संचालकों के साथ बैठक करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में आमजन को संयम बरतने, अनावश्यक रूप से सोशल मीडिया पर विडियो, फोटो एवं भ्रामक जानकारियां शेयर नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जरा सी चूक हम सभी के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। उन्होने रेड अलर्ट का सख्ती से पालन करने के लिए आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिषेधात्मक आदेश जारी करते हुए सीमा पर तनाव के मद्देनजर जिले में अनिवार्य ब्लैकआउट लागू? किया है। शनिवार से रोजाना शाम 7 बजे से सूर्योदय तक सभी लाईट स्रोत बंद रहेंगे। इस अवधि के दौरान जिले के सभी निजी, सार्वजनिक और वाणिज्यिक भवनों की भीतरी व बाहरी रोशनी पूर्णत: बंद रखनी होगी। प्रतिष्ठान 7 बजे तक बंद किए जाने के लिए आदेशित किया गया है।
सामाजिक संगठनों एवं धर्मशाला संचालकों के साथ बैठक

Leave a Reply