सरपंच ने कोर्ट के आदेश से तुड़वाया भारतमाला रोड पर 3 बीघा में अतिक्रमण

सरपंच ने कोर्ट के आदेश से तुड़वाया भारतमाला रोड पर 3 बीघा में अतिक्रमण

अब ग्राम विकास अधिकारी ने सरपंच सहित कई लोगों के निर्माण को बताया अवैध, थमाए नोटिस
सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर

सरपंच द्वारा साधुवाली में भारत माला बाईपास रोड पर तीन बीघा जमीन पर बिश्नोई समाज के कुछ लोगों द्वारा किए कब्जे को लेकर की गई शिकायत और कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई के बाद राजनीति गर्मा गई है। इस कार्यवाही के बाद ग्राम विकास अधिकारी ने एक आमसूचना का प्रकाशन करवा वर्तमान सरपंच सहित गांव के वार्ड नम्बर 7,8 और 4 में कई बीघा भूमि पर हुए निर्माण को अवैध मानते हुए भवन/दुकान मालिकों से इनके वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा है। वहीं साधूवाली सरपंच श्रीराम बरावड़, साधूवाली कुम्हार समाज अध्यक्ष अनिल घोड़ेला, वार्डपंच बृजेश, सुखराम, नरसिंह, राजपाल, संतोष सहित कुम्हार समाज के रामकुमार, संदीप मारोठिया व रणबीर खटोड़ ने ग्राम विकास अधिकारी कि जारी करवाई गई आमसूचना को गलत ठहराते हुए इसे दुर्भावना से कि कार्यवाही बताया है। शनिवार को चहल चौक स्थित जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति कार्यालय में एक वार्ता के दौरान साधुवाली सरपंच श्रीराम बराबड़ ने आरोप लगाया कि बस स्टेण्ड पर दशकों पुरानी उनकी दुकान को ग्राम विकास अधिकारी ने बस स्टैण्ड एवं प्याऊ की जगह पर अतिक्रमण बताया है जबकि यहां करीब 60 साल से दुकान है और सरकारी बिल आ रहे हैं। इतना ही नहीं 9 पंचों ने भी आमसूचना कि कार्यवाही को शपथ पत्र सौंपते हुए गलत करार दिया है।
जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति अध्यक्ष महेन्द्र बागड़ी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सरपंच के अलावा वार्ड नम्बर 4,7 और 8 में जिन लोगों को कब्जाधारी बताया जा रहा है। उनमें से अधिकांश के पास पट्टे है। जब अधिकारी को इसके बारे में बताया तो उसने इन्हे मानने से इंकार कर दिया।
इस बारे शुक्रवार शाम को कलक्टर को अवगत करवाया । अब इस मामले में सोमवार को कलक्टर से फिर मुलाकात कर सभी दस्तावेज सौंप ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही कि मांग कि जाएगी।
वहीं इस संबंध में अखिल भारतीय बिश्नोई सभा की ओर से बैठक की गई, जिसमें साधुवाली प्रकरण में बिश्नोई समाज पर लगाये आरोपों को आधारहीन बताया गया। बैठक में महेन्द्र बागड़ी के बयान की भी निंदा की गई।
दोनों राज में मिली प्रताड़ना
जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति अध्यक्ष महेन्द्र बागड़ी ने कहा कि पहले कांगे्रस के राज में कालवासियां में समाज के व्यक्ति के साफ नाइंसाफी हुई। तब कांग्रेस का विरोध कर भाजपा को वोट किया। अब भाजपा सरकार बनी है तो अब साधुवाली में समाज के लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है। बागड़ी के अनुसार भाजपा नेता अमित शाह बीकानेर कि रैली में स्वीकार कर चुके है कुम्हार समाज पार्टी से नाराज है। इसके बावजूद उनकी पार्टी के राज में भी समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साधुवाली मामले में कार्यवाही का विरोध किया जाएगा। कलक्टर से मुलाकात के बाद अगर कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिलता तो आन्दोलन की रणनीति बना आगे की कार्यवाही कि जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.