सरकारी खरीद केन्द्र पर जबरदस्ती वसूली व अवैध वसूली के आरोप

सरकारी खरीद केन्द्र पर जबरदस्ती वसूली व अवैध वसूली के आरोप
  • उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
    ढाबां (सीमा सन्देश न्यूज)।
    गांव ढाबां के काश्तकारों के द्वारा उपखण्ड अधिकारी जय कौशिक को ज्ञापन सौंपा गया कि गांव ढाबां में सरकारी गेंहू की खरीद केंद्र के ठेकेदार द्वारा अवैध व जबरदस्ती वसूली की जा रही हैं। लेकिन सम्बंधित फर्म/ठेकेदार किसानों से एक किलों प्रति क्विन्टल के हिसाब से काट के रूप में कटोती कर रहे हैं तथा 15-16 रुपए प्रतिकिलों के हिसाब से काश्तकारों के रुपए मांग रहे हैं। जबकि संगरिया शहर में तुलाई पर 15-16 रुपए नहीं काटे जा रहे भोले-भाले काश्तकारों को करीब 40-42 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से नुकसान हो रहा है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि एक किलो काट का कोई प्रावधान नहीं हैं जबकि 13 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से काटने का प्रावधान मण्डी एक्ट में हैं। अब किसानों से एक किलो काट जो करीब 26 रुपए व 16 रुपए तुलाई दोनों तरफ से नुकसान हो रहा है। किसानो ने ज्ञापन सौंप कहा कि उक्त सम्बन्ध में कमेटी बनाकर जांच करवाकर आगामी कार्यवाही की जाए। किसानों की फसल का 2575 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान करवाया जायें। इस मौके पर एडवोकेट सुरेंद्र सिंह सूच, हरमीत बलजोत, राजेश बुडानिया, गुरमीत सिंह, कुलविन्द्र सिंह, मोनू सिंह आदि ने ज्ञापन सौंपा और मांग की कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए ताकि किसानों को न्याय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.