सफल डॉक्टर के साथ अच्छा इंसान बनना भी जरूरी

सफल डॉक्टर के साथ अच्छा इंसान बनना भी जरूरी
  • नीट यूजी टॉपर महेश कुमार रोघा का किया अभिनंदन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    पूज्य सिंधी पंचायत, टाउन के तत्वावधान में रविवार को आयोजित गौरव सम्मान समारोह में महेश कुमार रोघा का अभिनंदन किया गया। महेश ने नीट यूजी 2025 परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल सिंधी समाज, बल्कि पूरे हनुमानगढ़ एवं राजस्थान को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने महेश को सम्मानित करते हुए अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि नीट में टॉपर बनना बहुत बड़ी उपलब्धि है, लेकिन यह केवल शुरुआत है। अपनी सफलता को बनाए रखते हुए आगे आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करना होगा। एक सफल डॉक्टर बनने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनना भी जरूरी है। वही व्यक्ति सच्चे अर्थांे में सफल है, जिसके व्यवहार से दूसरों को खुशी मिले और जो स्वयं भी संतुष्ट हो। महेश कुमार रोघा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी मंजिल असंभव नहीं होती, यदि निरंतर प्रयास किया जाए और सकारात्मक वातावरण मिले। सफलता के लिए लक्ष्य के प्रति पूर्ण समर्पण और मेहनत आवश्यक है। सिंधी पंचायत के सचिव घनश्याम दास मेघवानी ने महेश कुमार रोघा की प्रेरणादायक पृष्ठभूमि साझा करते हुए बताया कि महेश कुमार रोघा ने हिंदी माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और तत्पश्चात सीकर जाकर नीट की तैयारी की। आज उनकी यह सफलता समाज ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। सिंधी पंचायत अध्यक्ष खजानचन्द शिवनानी ने अपने संबोधन में महेश के माता-पिता की ओर से दिए गए संस्कार और गुरुजनों की मेहनत को इस उपलब्धि का मूल कारण बताया। इस मौके पर सिंधी समाज उपाध्यक्ष मनोहर बाबानी, सह सचिव मुरलीधर सखीजा, कोषाध्यक्ष पवन टेकवानी, वरिष्ठ सदस्य बालकिशन कर्मचन्दानी, रतनलाल वाधवानी, खेमचंद तेजवानी, वर्षा कर्मचन्दानी, विद्या सखीजा, करुणा गंगवानी, गोवर्धन, ललित प्रेमजानी, मुरलीधर हरवानी, गिरधारी लाल ककुवानी, हरीश जगवानी, गुलराज वाधवानी, सेवाराम वाधवानी सहित समाज के कई नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.