- वाहन की चपेट में आने से मौत होने की जताई जा रही संभावना
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सदर थाना पुलिस ने सोमवार को किसी राहगीर की सूचना पर श्रीगंगानगर मार्ग स्थित गांव पक्कासारणा के नजदीक सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। प्रथम दृष्टया किसी वाहन की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखवाया है। पुलिस अज्ञात मृतक की पहचान के लिए उसके वारिसों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। सीओ सिटी मिनाक्षी ने बताया कि सोमवार सुबह किसी राहगीर ने दूरभाष के जरिए अवगत करवाया कि पक्कासारणा रोड स्थित श्री श्याम विहार पैलेस के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी अजय गिरधर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। प्रथम दृष्टया यह मामला एक्सीडेंट का प्रतीत हो रहा है। क्योंकि बॉडी बिल्कुल सड़क के पास पड़ी थी। मृतक के सिर में चोट लगी हुई है। किसी वाहन के पार्ट्स भी मौके से मिले हैं। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बॉडी को राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया है। अज्ञात मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।
सड़क किनारे मृतावस्था में मिला अज्ञात व्यक्ति

Leave a Reply