संभाग के मुख्य अभियंता कस्वां ने अधिकारियों ने की समीक्षा, शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देशराजस्व वसूली मामला: सूरतगढ़-गंगानगर ग्रामीण, सिटी थर्ड सब डिवीजन पिछड़े

संभाग के मुख्य अभियंता कस्वां ने अधिकारियों ने की समीक्षा, शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देशराजस्व वसूली मामला: सूरतगढ़-गंगानगर ग्रामीण, सिटी थर्ड सब डिवीजन पिछड़े

श्रीगंगानगर: वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्त होने में केवल 13 दिन शेष है। इसके बाद भी बिजली उपभोक्ताओं पर डिस्कॉम का 9882.85 लाख रुपए बकाया है। छीजत में और कमी को लेकर भी कोई विशेष प्रयास नहीं किए गए। गर्मी शुरू होने को है इसके बावजूद आरडीएसएस योजना में कोई खास प्रगति नहीं हुई। इसी को लेकर सोमवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के संभाग के मुख्य अभियंता के.के. कस्वां ने सर्किल अधिकारियों के साथ की समीझा बैठक ली। संभाग मुख्य अभियंता के. के. कस्वां ने बताया कि समीझा के दौरान सामने आया कि सर्किल के 20 सब डिवीजन में सर्वाधिक बकाया सूरतगढ़ ,गंगानगर ग्रामीण और सिटी थर्ड में है। फरवरी माह में अधिकारियों की बैठक के बाद ओवर आॅल प्रगति देखने को मिली है। वर्तमान में फरवरी माह का बिल बांटे गए है। इनकी ड्यू डेट शेष है। ऐेसे में बकाया अधिक नजर आ रहा है। वर्तमान में राजस्व प्राप्ति की दर 94 प्रतिशत है। इसे 100 प्रतिशत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। बैठक में सभी सब डिवीजन के चारों एक्सईएन, लेखाशाखा के अधिकारियों के अलावा एसई वसीम इकबला परिहार भी मौजूद रहे।

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को कार्यों के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। इसमें मुख्य बिंदु निम्नलिखित रहे।

राजस्व वसूली; वित्तीय वर्ष के समाप्ति को देखते हुए शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

विद्युत चोरी और छीजत में कमी; श्रीगंगानगर वृत्त की विद्युत छीजत में कमी लाने और विद्युत चोरी की संभावना वाले क्षेत्रों में विजिलेंस टीमों को भेजने के लिए कदम उठाने की बात कही गई। ताकि बिजली चोरी पर अंकुश लग सके।

मीटरों की समस्या; खराब विद्युत मीटरों अभियान चलाकर बदला जाए। साथ ही लंबित नए कनेक्शनों की पत्रावलियों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए गए।

गर्मी के मौसम के लिए तैयारियां; आगामी गर्मी के मौसम के दौरान विद्युत तंत्र का रख-रखाव करने, लोढ़ क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित करने, और फीडर्स का पृथक्करण किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिले।

कर्मचारियों के लंबित प्रकरण; कर्मचारियों के सेवा-संबंधी लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने की बात की गई।

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना; सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने और पंजीकृत वेंडर्स के साथ नियमित बैठकें कर उनकी समस्याओं का समाधान करने पर जोर दिया गया।

डिस्कॉम (डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी) के बकाया और वसूली के लक्ष्य से संबंधित है। इसका सारांश इस प्रकार है:
खपत और बिलिंग; मार्च 2024 तक 16056.74 लाख यूनिट खपत हुई थी, जिसके एवज में 146723.10 लाख रुपए के बिल जारी किए गए थे। वर्तमान में 18882.84 लाख यूनिट खपत हुई है। इसके एवज में 169934.01 लाख रुपए के टोटल एसेट्स के बिल जारी किए गए हैं। मार्च 2024 से वर्तमान तक कुल 9882.65 लाख रुपए का बकाया है।

बकाया का विवरण इस प्रकार:

  • एईएन सिटी थर्ड : 813.25 लाख रुपए
  • सिटी प्रथम: 1313.73 लाख
  • गंगानगर ग्रामीण: 843.43 लाख रुपए
  • सूतरगढ़ शहर: 1182.87 लाख
  • बीरमाना सब डिवीजन: 803.79 लाख रुपए

वसूली लक्ष्य: प्रत्येक सब डिवीजन को प्रतिदिन के लिए लक्ष्य दिए गए हैं:

  • एईएन प्रथम शहर: 93.84 लाख रुपए
  • सिटी थर्ड : 58.09 लाख रुपए
  • सूरतगढ़ ग्रामीण एईएन: 53.44 लाख रुपए
  • सूरतगढ़ सिटी: 84.49 लाख
  • गंगानगर ग्रामीण: 60.24 लाख रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published.