सीमा सन्देश # नोहर । स्व. लादूराम पारीक की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी बाधो देवी व उनके पुत्रों द्वारा क्षेत्र के गांव सिरंगसर की श्री बांके बिहारी गौशाला में बनवाये गये मुख्य द्वार का लोकार्पण ऋषिकेश के दंडी स्वामी शिवेंद्राश्रम महाराज द्वारा किया गया। पारीक परिवार द्वारा गोशाला में वाटर कूलर भी लगाया गया है। जिसका भी विधिवत शुभारंभ हुआ। इस मौके पर शिवेंद्राश्रम महाराज ने गौसेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि गाय का हमारी सनातन संस्कृति में अहम स्थान है। गौमाता की सेवा नारायण सेवा के समान है। उन्होंने गौसेवा के कार्यों में सदैव तत्पर रहने की बात कही। उन्होंने गोसेवा के कार्यों में समय-समय पारीक परिवार द्वारा निभाई जा रही भागीदारी की सराहना की। इस अवसर पर गौशाला परिवार द्वारा पारीक परिवार का अभिनंदन किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पारीक परिवार द्वारा समय-समय पर गौशाला में करवाये जा रहे कार्य प्रेरणादायी हैं। इस मौके पर जोगेंद्राश्रम महाराज, सरपंच रजीराम ज्याणी, पूर्व सरपंच रतिराम पारीक, ओम पारीक, छगन पारीक, मालगीर गोसार्इं, केसराराम बोहरा, राधेकृष्ण पारीक, सहीराम सिहाग, रामेश्वर पंचार, मोहन सिहाग, करणीसिंह, हरिकृष्ण पांडिया, चतरगिर गोसार्इं, मालाराम ज्याणी, मोहन पांडिया, पेमाराम ज्याणी, ख्याली आचार्य, मुकेश पारीक, कमल पारीक सहित अनेक ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व गौ भगत उपस्थित थे।
श्री बांके बिहारी गोशाला में निर्मित मुख्य द्वार का लोकार्पण

Leave a Reply