श्रीविजयनगर पुलिस ने अन्तरराज्यीय नकबजन गिरोह पकड़ा, पंजाब के चार शातिर व सक्रिय चोर गिरफ्तार

श्रीविजयनगर पुलिस ने अन्तरराज्यीय नकबजन गिरोह पकड़ा, पंजाब के चार शातिर व सक्रिय चोर गिरफ्तार

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में की गई चोरी की वारदातें खुली
सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर।

श्रीविजयनगर थाना पुलिस ने एक शातिर अन्तर्राज्यीय नकबजन गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह के चार सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया हैं। पूछताछ में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में दर्जनों चोरियों का खुलासा हुआ है। इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी गौरव यादव ने बताया कि श्रीविजयनगर कस्बे में पिछले वर्ष अक्टूबर माह में एक बंद मकान में लाखों रुपये की चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने संजय उर्फ गौरव उर्फ गौरु पुत्र रमेश राज निवासी गुरुनानक बस्ती, मानसा (पंजाब), नन्ना पुत्र मंगलीराम निवासी ढोल बस्ती, मोङ मण्डी, बठिंडा (पंजाब), पवन उर्फ निखिल पुत्र सुरेश कुमार निवासी मलोट (पंजाब) और अजय पुत्र रामसिंह निवासी गुरुनानक बस्ती, मानसा (पंजाब) को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के अन्य साथियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी गोविन्द्र राम ने बताया कि 16-17 अक्टूबर 2024 की रात्री श्रीविजयनगर में एक बंद मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर ली गई थी। इसी प्रकार क्षेत्र में दो अन्य चोरी की घटनाएं भी दर्ज की गईं। इन घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की गई। तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर पंजाब के विभिन्न जिलों से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों को कल अदालत में पेश किया जाएगा। इस गिरोह से वारदात में उपयोग में लेने वाले वाहन तथा औजार बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.