श्रीगंगानगर में बारिश से डूबी सड़कें

श्रीगंगानगर में बारिश से डूबी सड़कें
  • कई घरों में घुसा बारिश का पानी, बीच सड़क पर बंद हुए वाहन
    श्रीगंगानगर।
    श्रीगंगानगर जिले में गुरुवार रात और शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश ने शहर की तस्वीर बदल दी है। जिला मुख्यालय के प्रमुख मार्गों और निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। रविंद्र पथ, गोशाला रोड, सुखाडिया सर्कल, शिव चौक और पुरानी आबादी क्षेत्र में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है।
    शनिवार सुबह तक हालात इतने खराब हो गए कि दोपहिया वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो गया। कई जगह कारें बंद पड़ी नजर आईं। निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुसने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर साल बरसात में जलभराव की समस्या सामने आती है, लेकिन इसका स्थायी समाधान अब तक नहीं निकाला गया है। नगर परिषद के दावों की हकीकत अब साफ नजर आ रही है। साफ-सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है। प्रशासन की ओर से पंपिंग सेट लगाकर पानी निकासी का काम शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद की टीमें भी मौके पर तैनात की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जलभराव की स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा।
    चूनावढ़ कस्बे में भी गुरुवार रात करीब 2 बजे से लेकर दिनभर लगातार तेज बरसात हो रही है। रात से अब तक 15-17 इंच बरसात होने का अनुमान है। चूनावढ़ क्षेत्र में देर रात से शाम 6 बजे तक करीब 115 एमएम से अधिक बारिश हुई है। कस्बे के निचले इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण बिजली गुल हो रही है। स्थानीय लोगों को घरों से निकलने में कठिनाइयां हो रही हैं। कुछ लोगों के घरों में भी पानी घुसने की कगार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.