श्रीगंगानगर में बनेगा राजस्थान का पहला स्काउट गाइड का एडवेंचर पार्क

श्रीगंगानगर में बनेगा राजस्थान का पहला स्काउट गाइड का एडवेंचर पार्क

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया हॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन
श्रीगंगानगर।
शिक्षा और पंचायती राज मंत्री एवं हिंदुस्तान स्काउट गाइड के प्रदेशाध्यक्ष मदन दिलावर ने रविवार को हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला मुख्यालय में विधायक कोटे से बनने वाले हॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
इससे पूर्व मंत्री दिलावर का जिला मुख्यालय पहुंचने पर राज्य संगठन आयुक्त श्री रिपुदमन सिंह गिल और सहायक राज्य संगठन आयुक्त साहिल यादव के नेतृत्व में राजस्थानी पगड़ी व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जिला आगेर्नाइजर संदीप मांझू और मीनू रानी ने जिला प्रमुख श्रीमती कविता रेगर का स्वागत किया। इसके पश्चात मंत्री दिलावर, और श्रीमती कविता द्वारा हॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम में मंत्री मदन दिलावर ने अपने सम्बोधन में स्काउट गाइड की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्काउट गाइड हर परिस्थिति में तैयार रहते हैं। उन्होंने मौजूद लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने की अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक के कारण पर्यावरण और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी आह्वान किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गिरजेशकांत शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंदर सिंह, जिला आगेर्नाइजर कुलदीप गोयल, दीपक यादव, रणजीत कौर, जिला उपाध्यक्ष सोमेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, सुनील दामड़ी, अशोक वधवा, विपिन मोदी, नवदीप शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.