श्रीगंगानगर में गुरुवार रात से बारिश जारी

श्रीगंगानगर में गुरुवार रात से बारिश जारी
  • जैतसर में दुकान गिरी, रायसिंहनगर में दो मकानों की छत ढही, निचले इलाकों में भरा पानी
    श्रीगंगानगर।
    श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर देर रात से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया हुआ था। देर रात से जिले भर में तेज और मध्यम बारिश दर्ज की गई है। जिले की करीब सभी तहसील मुख्यालयों केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, समेजाकोठी, गजसिंहपुर, पदमपुर, श्रीविजयनगर, जैतसर, रामसिंहपुर सहित कई अन्य इलाकों में बरसात दर्ज की गई है। बरसात की वजह से जैतसर में दुकान तो वहीं रायसिंहनगर क्षेत्र में दो कच्चे मकानों की छत गिरने की घटना भी सामने आई है।
    जैतसर में तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित
    जैतसर और आसपास के गांव में गुरुवार रात से हो रही बारिश का दौर शुक्रवार सुबह भी जारी रहा। जिसके चलते मकान, खेत सभी जलमग्न हो गए हैं। वहीं मुख्य बाजार में दुकानों के अंदर पानी चला गया। तेज बारिश के कारण वार्ड नंबर 15 में गलियां जलमग्न हो गई। हंस मुनि डेरा के पास बनी एक आटा चक्की का शेड और उसका कक्ष गिर गया। ग्राम पंचायत बुगिया क्षेत्र में भी तेज बारिश के कारण सड़कें लबालब हो गई हैं। तेज बारिश के कारण कुछ गलियों के अंदर वाहन भी फंस गए हैं। वहीं कुछ घरों के सेफ्टी टैंक गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश के कारण जहां प्रतिदिन के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं, वहीं यह फसलों के लिए भी अतिवृष्टि नुकसानदायक है।
    केसरीसिंहपुर में भी 50 एमएम से अधिक बारिश दर्ज
    श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर क्षेत्र में देर रात से अब तक करीब 50 एमएम से अधिक बारिश हुई है। रात करीब 2 बजे से शुरू हुई बरसात का क्रम अभी भी जारी है। कस्बे के विभिन्न वार्डों में पानी का भराव हो गया। पालिका के सफाई कर्मी लगातार पानी निकासी की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। तेज बरसात की वजह से खेतों में पानी भर चुका है। वार्ड 10 का जोहड़ ओवरफ्लो होकर बहने लगा। इसके साथ ही जोहड़ के आसपास के घरों में पानी भर गया।
    श्रीकरणपुर में सुबह 3 बजे से हो रही बारिश
    श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर क्षेत्र में सुबह 3 बजे से भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश को देखते हुए शहरों में बनी पालिका की नालियों में कचरा भर जाने से कई जगह पानी भराव हो गया। इसके बाद पालिका ईओ संदीप बिश्नोई के निर्देश पर नगर पालिका की टीमें जलभराव वाले क्षेत्र में नालियों से कचरा निकालती हुई नजर आईं।
    रायसिंहनगर में बरसात से दो मकानों की छत गिरी
    श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर क्षेत्र में लगातार देर रात से रुक-रुक कर बरसात हो रही है। बरसात के चलते शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में एक मकान की छत गिर गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में गांव 22 पीटडी में भी कच्चे मकान की छत गिरी है। छत गिरने के दौरान एक बच्चे को मामूली चोट आई है, अन्य परिवार के सदस्यों को सकुशल बाहर निकाला गया है।
    स्कूल भवन तेज धमाके की आवाज के साथ गिरा
    श्रीगंगानगर जिले के जैतसर कस्बे में खाली पड़े राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के पुराने भवन की छत शुक्रवार सुबह तेज बारिश के कारण गिर गई। हालांकि इस भवन में पिछले 10 सालों से स्कूल संचालित नहीं हो रहा है। सुबह 6 बजे सरूपसर सड़क मार्ग पर स्थित स्कूल का पुराने भवन का एक कमरा तेज धमाके के साथ गिर गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान देखा गया तो एक बड़े कक्ष की छत का सारा मलबा नीचे गिरा हुआ था। वहीं लोहे के चैनल भी मुड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लम्बे समय से भवन खाली पड़ा था।
    स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित
    श्रीगंगानगर जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बरसात के कारण 1 और 2 अगस्त को स्टूडेंट्स के लिए अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू के अनुसार मौसम विभाग की तेज बरसात और जलभराव की चेतावनी की संभावना को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्टूडेंट्स के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
    पदमपुर में बारिश से इलाके में हुआ जलभराव
    श्रीगंगानगर के पदमपुर क्षेत्र और आसपास के इलाकों में भी देर रात से रुक-रुक कर बरसात जारी है। इसके चलते पदमपुर और बिंझबायला क्षेत्र में निचले इलाके में पानी भर गया है। उधर जलभराव को देखते हुए पालिका और ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण पानी निकासी की व्यवस्था में बरसात के बीच में जुटे हुए हैं।
    समेजाकोठी में हाईवे के पानी से कॉलोनी डूबी
    श्रीगंगानगर जिले के समेजाकोठी क्षेत्र में सुबह 3 बजे से लगातार बरसात का दौर जारी है। लगातार बरसात के कारण कई कालोनियों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। नेशनल हाईवे 911 के साथ लगते मकानों में हाईवे का बरसाती पानी घरों में घुस गया। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि हाईवे के जल निकासी के लिए बनाए चैंबरों में मिट्टी भरी होने के कारण पानी निकासी नहीं हो रहा। जिसके कारण सड़क का पानी घरों में घुस रहा है। प्रशासन से मांग है कि जल्द पानी निकासी के लिए चैंबर सही करवाए जाएं। वहीं समेजाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मुख्य दरवाजे पर पानी ठहराव के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.