शुद्ध एवं ठंडा पानी होगा उपलब्ध

शुद्ध एवं ठंडा पानी होगा उपलब्ध
  • पुलिस लाइन में स्थापित आरओ प्लांट का लोकार्पण
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    पुलिस लाइन परिसर में स्थापित किए गए आरओ प्लांट का लोकार्पण शनिवार को पुलिस अधीक्षक हरी शंकर की ओर से किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर, एससीएसटी सेल सीओ रणवीर सार्इं, सीओ सिटी मिनाक्षी, पुलिस लाइन संचित निरीक्षक अनिल सिहाग, टाउन थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र कच्छावा, पुलिस लाइन एलओ चन्द्रकला सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। श्री गोशाला सेवा समिति अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया के सहयोग से लगाया गया आरओ प्लांट पूर्ण रूप से आॅटोमैटिक है। इसके स्थापित होने से पुलिस लाइन में पुलिस कर्मचारी/अधिकारियों के लगभग 430 फैमिली क्वार्टर, पुरुष एवं महिला बैरेक में निवासरत पुलिस जवानों/आरएसी जवानों को शुद्ध एवं ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। एसपी हरी शंकर ने आरओ प्लांट का लोकार्पण कर प्लांट में पानी को शुद्ध कर जवानों एवं उनके परिवारजनों को ठंडा पानी उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से फीडबैक लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.