हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। ग्राम पंचायत बहलोलनगर में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 शिविर का आयोजन हुआ। केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से यह शिविर लगाया गया। शिविर में हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत कैंप प्रभारी पंचायत समिति हनुमानगढ़ के विकास अधिकारी राजीव यादव, वन विभाग अधिकारी सुरेंद्र कुमार बिश्नोई की ओर से पौधरोपण किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रशासक गुरलाल सिंह सिद्धू, डायरेक्टर घेरूराम गोदारा, कृषि पर्यवेक्षक पंकज महला, महिला एवं बाल विकास विभाग सुपरवाइजर कमलजीत कौर, ग्राम विकास अधिकारी विक्रम मीणा, कनिष्ठ सहायक हरबंस सूर्यवंशी, राजस्व पटवारी वासुदेव, सहायक विकास अधिकारी मलकीत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र गोदारा, प्रहलादराय सेन, साथिन संतोषी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुंदर देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। विकास अधिकारी राजीव यादव ने पौधरोपण पर जोर देते हुए पेड़-पौधों के महत्व को समझाया और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
शिविर में पौधरोपण, समझाया पेड़ों का महत्व

Leave a Reply