शिविर में पात्र भूखंडधारियों को उनके भूखंडों के पट्टे तैयार कर वितरित

शिविर में पात्र भूखंडधारियों को उनके भूखंडों के पट्टे तैयार कर वितरित

सादुलशहर। पं. दीनदयाल उपाध्याय अंतोद्य संबल पखवाडा अंतर्गत शुक्रवार को लालगढ जाटान में प्रशासक कमलेश कुमारी मेघवाल की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया। इसमें मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पात्र भूखंडधारियों को उनके भूखंडों के पट्टे तैयार कर वितरित किए गए। वहीं प्रोपर्टी पार्सल भी प्रदान किए गए। पालनहार एवं बूढापा पेंशन के दस्तावेज तैयार करवाए। खाघ सुरक्षा से वंचित पात्र लोगों के नाम सत्यापित किए गए। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर लाभ देने के लिए आवेदन तैयार करवाए गए। खास यह भी रहा कि शिविर में सुबह से लेकर शाम तक गहमा-गहमी बनी रही। तहसीलदार रजनी चौधरी एवं आरएएस दीपक चंदन ने जनसुनवाई भी की। इसमें राजकीय प्राथमिक विघालय आठ बीएनडब्ल्यू के प्रधानाध्यापक ने पेयजल कनेक्शन करवाने का आग्रह किया गया। भाजपा द्वारा लगाए गए उपखंड स्तरीय शिविर संयोजक सुरेंद्र जलंधरा एवं बीडीओ राजेंद्र जोइया, नायब तहसीलदार मुकुल टांक, प्रशासक कमलेश कुमारी, ग्राम विकास अधिकारी गुरनायब सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम बजाज, मोहन सिंह आदि द्वारा पट्टे वितरित किए गए। इस दौरान भामाशाह गुरमीत सिंह महल मोरजंडखारी, मंडल अध्यक्ष पवन गरूआ, एडवोकेट भगवानाराम, जगतार सिंह मान, नेकीराम छाबडा, रामकुमार दौवण, हरीराम घोडेला, पूर्व डायरेक्टर कुंभाराम कांवलिया, पंच बलवीर लोछव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.