सीमा सन्देश: गोलूवाला। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय एवं फिजिक्स वाला व गुड डे डिफेंस के तत्वावधान में शनिवार को गुरु वंदन सम्मान समारोह गोलूवाला में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मोहनलाल स्वामी सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, लेखराम बशीर, इंद्रा पारीक प्रिंसिपल सरस्वती कान्वेंट स्कूल, मदन लाल शर्मा, भंवर राजपूत, दलीप वर्मा समाजसेवी, मांगीलाल प्रिंसिपल, रामस्वरूप प्रिंसिपल, राजेश कुमार प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय, रणजीत शर्मा मानव शिक्षण संस्थान, महावीर प्रसाद सोलंकी, लक्ष्मीकांत स्वामी आदि का एसकेडीयू के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जुनेजा, डिप्टी रजिस्ट्रार सुनील बिरट ने बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया।
समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों सहित करीब 200 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं का गुरु वंदन सम्मान समारोह में सम्मान किया गया।
एसकेडीयू के मैनेजिंग डायरेक्टर डायरेक्टर दिनेश जुनेजा ने यूनिवर्सिटी की स्थापना से लेकर वर्तमान में विद्यार्थियों की संख्या एवं चल रहे पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के विद्यार्थी यहां अध्यनरत है।
हमारे क्षेत्र व माता-पिता की समस्या को कम करने के लिए हमने फिजिक्स वाला संस्थान की शुरूआत की है। जहां आईआईटी, जैई, नीट, ड्रॉपर आदि की कोचिंग करवाई जाएगी। रणजीत शर्मा ने कहा कि आज पढ़ाई में बहुत ज्यादा स्ट्रेस विद्यार्थी के साथ उसके पेरेंट्स पर भी है हम चाहते हैं उसे अच्छी शिक्षा अपने ही जिले में मिले जो संभव हो पाया है।
श्री गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा व एसकेडीयू के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जुनेजा के प्रयासों से जो फिजिक्स वाला संस्थान के रूप में अपनी सेवाएं देगा इसके लिए जुनेजा जी का आभार व्यक्त करते है। मोहनलाल स्वामी,मदन गोपाल शर्मा व लक्ष्मीकांत स्वामी सहित अतिथियों ने गुरु वंदन सम्मान समारोह जैसे आयोजन के लिए एसकेडीयू का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम प्रभारी, डिप्टी रजिस्ट्रार सुनील बिरट, एसकेडीयू पीआरओ मनीष कौशिक, विकास बिश्नोई, अनिल जांदू, प्रदीप कुमार, इंद्रसेन बुगालिया, अरविंद सुथार, बृजप्रकाश, संजू कुमार, सुखवीर सिंह, सुखप्रीत सिंह, आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन अनिल जिज्ञासु व मदनलाल शर्मा ने किया।

Leave a Reply