शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर का श्रीगंगनागर दौरा

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर का श्रीगंगनागर दौरा
  • 18 मई को आएंगे मंत्री, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
    सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर।
    शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर 18 मई रविवार को श्रीगंगानगर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मंत्री जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मंत्री के दौरे को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। दौरे की शुरूआत सुबह 7 बजे सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आगमन के साथ होगी।
    मंत्री दिलावर रविवार सुबह 7 से राजकीय वाहन से श्रीगंगानगर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11:00 बजे श्रीगंगानगर पहुंचकर रिद्धि-सिद्धि होम डवलपर प्रा.लि. द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 11 में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2:00 बजे एक रेडियो चैनल को साक्षात्कार देंगे।
    मुख्य कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे सेठ गिरधारीलाल बिहाणी महाविद्यालय के आॅडिटोरियम में आयोजित होगा, जहां वे घुमंतू जातियों के परिवारों से संवाद करेंगे। यह संवाद कार्यक्रम श्रीगंगानगर जिले में अक्टूबर 2024 को जारी किए गए 1010 पट्टों की प्रक्रिया का अगला चरण है।
    इस अवसर पर उन वंचित परिवारों को पट्टे वितरित किए जाएंगे, जो अब तक भूमि स्वामित्व और सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित थे। संवाद के माध्यम से इन परिवारों की समस्या सीधे सुनवाई करेंगे, शाम 4:00 बजे मंत्री मदन दिलावर जिला परिषद सभागार में श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के पंचायतीराज अधिकारियों के साथ राज्य व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट समीक्षा बैठक करेंगे।
    इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, घुमंतू परिवारों का पट्टा वितरण, पौधारोपण की कार्ययोजना, वाटरशेड परियोजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक विकास कोष सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की करेंगे। जिले के दौरे के अंत में मंत्री मदन दिलावर रात 11:00 बजे श्रीगंगानगर से ट्रेन द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे।
    पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के 18 मई को श्रीगंगानगर दौरे को लेकर पंचायती राज विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंत्री के कार्यक्रम फाइनल होने के बाद जिलेभर की ग्राम पंचायतों में के ग्राम विकास अधिकारियों एवं कनिष्ठ सहायकों सहित अधिकारियों, कर्मचारियों को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
    मंत्री के दौरे के दौरान किसी भी स्तर पर ग्रामीण विकास योजनाओं से संबंधित जानकारी, क्रियान्वयन या निरीक्षण में कोई कमी न रहे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि अधिकारी मौके पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत मंत्री के दौरे को लेकर पिछले चार दिनों से कार्य चल रहा है। ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के लिए नई स्वीकृतियां जारी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.