शिक्षाविद् राजाराम बिश्नोई की जीवनी ‘डूँगा बूँगा से डेलवां’ का विमोचनराजाराम बिश्नोई लाइटहाउस की तरह मार्गदर्शन देने वाली शख्सियत हैं : बोरड़रेवती रमण शर्मा

शिक्षाविद् राजाराम बिश्नोई की जीवनी ‘डूँगा बूँगा से डेलवां’ का विमोचनराजाराम बिश्नोई लाइटहाउस की तरह मार्गदर्शन देने वाली शख्सियत हैं : बोरड़रेवती रमण शर्मा

सीमा सन्देश: नेतेवाला
नेतेवाला गांव में जीजी नहर के नजदीक नहरी विभाग के विश्रामगृह की जमीन पर प्रस्तावित कचरा प्लांट का विरोध बढ़ता जा रहा है। इसके चलते रविवार को ग्रामीणों ने इसका विरोध जारी रखने के लिए अनूठा तरीका अपनाते हुए विश्राम स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पुरूषों के अलावा मातृ शक्ति ने रक्तदान करते हुए प्लांट के विरोध में अपनी एकता का परिचय दिया। शिविर के दौरान 151 लोगों ने रक्तदान किया। ग्रामीणों ने बताया कि जहां कचार प्लांट लगाया जाना है। उसके पास ही जीजी नहर गुजर रही है। इसके पानी को सैकड़ों गांव के लोग पीने के लिए इस्तेमला करते हैं। कचरा प्लांट लगने से नहर का पानी दूषित होगा और इससे सैकड़ों बीमारियां फैलेंगी। इससे सबसे पहले इस नहर का पानी पीने वाले लोग ही प्रभावित होंगे।

इतना ही नहीं कचरा प्लांट के कारण इसकी बदबू के चलते महात्मा गांधी इंग्लिश विद्यालय , संस्कृत विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों को सांस लेने में परेशानी होगी। साथ ही गांव का वातावरण भी खराब होगा। इसी को देखते हुए ग्रामीण राजनीति से हटकर एकजुट हुए और कचरा प्लांट के विरोध में महाराजा गंगा सिंह की विरासत विश्रामगृह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इस दौरान चौधरी बनवारी लाल ताखर, सरपंच पति व पंचायत समिति डायरेक्टर विनोद ताखर, चौधरी ईट उद्योग के मालिक राजीव ताखर उर्फ भूप ताखर, पूर्व सरपंच सुरेंद्र पारीक, ग्राम सेवा सहकारी समिति नेतेवाला के अध्यक्ष दलीप सिंह गोदारा, अजय तरड, सोहन खान भाटी, सुनील सिहाग, प्रताप सिंह ठाकर, बलवंत सिंह ताखर, भरतवीर कोटिया, पोलाराम ताखर, महावीर ढाका, कुलदीप ताखर , सुभाष गोदारा, कृष्ण मायल, महेंद्र सहारण, राजू सहारण, संदीप सहारन, रोहिताश सहारण, नंदराम सेवटा, पूर्व डायरेक्टर विनोद सा पूनिया, पूर्व जिला परिषद डायरेक्टर रामदेव मेघवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.