शाहकोट पुलिस से मिली बड़ी कामयाबी, चोरी किए हुए गहनों और स्कूटी के साथ दो चोर गिरफ्तार

शाहकोट पुलिस से मिली बड़ी कामयाबी, चोरी किए हुए गहनों और स्कूटी के साथ दो चोर गिरफ्तार

शाहकोट/ मलसियां। थाना प्रमुख शाहकोट इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर की पुलिस टीम की ओर से दो युवकों को चोरी के गहने व एक्टिवा सहित गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रमुख शाहकोट इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस चौकी मलसिया से एएसआई जगतार सिंह ने पुलिस टीम के साथ गोविंद नगर में चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गोविंद नगर निवासी महिला दलबीर कौर पत्नी निर्मल सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि 21 अप्रैल को उसके घर से सोने, चांदी के गहने और करीब 10 हजार रुपए की नगदी चोरी हो गई थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच के दौरान अर्जुन प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद वासी गांव महारानी थाना मसरहिया जिला गोरखपुर राज्य उत्तर प्रदेश हालवासी गली नंबर चार टिब्बा रोड समराला चौक लुधियाना को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपित अर्जुन प्रसाद ने बताया कि वह लुधियाना में किराए के मकान में रहता है और रोजाना रात के समय रेलवे स्टेशन लुधियाना से ट्रेन में बैठकर कभी नूरमहल, मलसिया, लोहिया में उतर जाता था और रेलवे स्टेशन के पास के गांवों में पैदल जाकर बंद पड़े घरों में चोरी कर लेता था तथा वापस लुधियाना चला आता था।
उसने पूछताछ में बताया कि गोविंद नगर में बंद पड़े घर में सोने चांदी के गहने चोरी किए थे और करीब दो महीने पहले गांव कंदोला कला थाना नूरमहल से बंद पड़े घर से एक एक्टिवा चोरी की थी। स्कूटी उसने अपने साथी रवि कुमार पुत्र जसपाल वासी मकान नंबर 432 स्टार सिटी कालोनी टिब्बा रोड लुधियाना को दे दी थी।
जिस पर रवि कुमार को इस मामले में नामजद करके गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि चोरी किए गहने, चांदी की झांझर, एक सोने की चेन और एक एक्टिवा बरामद की है। दोनों युवकों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया गया है ताकि दोनों से गहराई से पूछताछ की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.