- प्रतिमा खंडित करने वालों की गिरफ्तारी व नई प्रतिमा लगाने की रखी मांग
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। टाउन में अम्बेडकर पार्क में नगर परिषद की ओर से स्थापित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों ने रविवार रात्रि को खंडित कर दिया। साथ ही प्रतिमा पर कीचड़ पोत दिया। क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को इसका पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया। सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और खंडित की गई प्रतिमा को ढकवा दिया। इसके बाद जनप्रतिनिधि, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग जिला कलक्ट्रेट के समक्ष पहुंचे और रोष प्रदर्शन कर प्रतिमा खंडित करने वालों की गिरफ्तारी व नई प्रतिमा लगाने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी। रोष प्रदर्शन के बाद संगठनों के प्रतिनिधियों की नगर परिषद प्रशासक और अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीना के साथ वार्ता हुई। अम्बेडकर संघ के व्यवस्थापक पवन मौर्य ने बताया कि टाउन में वार्ड 27 में बने अम्बेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा को किसी शरारती तत्व ने रात्रि के समय खंडित कर दिया। इससे लोगों में आक्रोश है। मौर्य ने कहा कि अम्बेडकर पार्क में दिन व रात के समय शरारती तत्वों का जमावड़ा रहता है। इस कारण पार्क की हालत दयनीय हो चुकी है। लेकिन प्रशासन की ओर से अम्बेडकर पार्क की सार-सम्भाल के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। मौर्य के अनुसार एडीएम ने आश्वस्त किया है कि तीन दिन में नई प्रतिमा स्थापित कर दी जाएगी। इसके बाद छह जून को समारोहपूर्वक बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। एडीएम उम्मेदीलाल मीना के अनुसार प्रतिमा खंडित करने की बात की पुष्टि हुई है। नगर परिषद की ओर से प्रतिमा की मरम्मत या इसकी जगह नई प्रतिमा स्थापित करवा दी जाएगी। नागरिक इस संबंध में चाहें तो एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि असामाजिक तत्वों से समझाइश करें। उनके परिजनों को अवगत करवाएं ताकि इस तरह की घटना की पुनर्रावृत्ति न हो। इस मौके पर नगर परिषद के निवर्तमान सभापति सुमित रणवां, नारायण राम नायक, रघुवीर वर्मा, प्रेमराज नायक, निरंजन नायक आदि मौजूद थे।
शरारती तत्वों ने खंडित की बाबा साहेब की प्रतिमा, लगाया कीचड़

Leave a Reply