सीमा सन्देश# रावलामण्डी/ खानुवाली। सीमावर्ती 16 केएनडी गांव के चक एक केएनएम द्वितीय में शमशान भूमि यथावत रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। वहीं नायब तहसीलदार जय प्रकाश नारायण सहित तहसील कर्मचारी, एएसआई सहीराम व पुलिस कर्मी तथा पूर्व विधायक संतोष बाबरी धरना स्थल पर पहुंची।
इन्होंने ओमप्रकाश गोदारा, सुभाष शिवर, प्रेम मंडा, निर्मल सिंह, सुखचैन रामगढ़िया, प्रेम सिंह बड़वाल व धरने पर बैठे लोगों से समझाईश कि परन्तु सहमति नहीं बनी। इसके चलते लोगों ने धरना जारी रहा। लोगों ने कहा कि कल्याण भूमि की जो जगह निर्धारित है। वह अधिक दूरी पर स्थित है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने तनाव की स्थिति को देखते हुए धरने को स्थगित करने के लिए समझाइए कि लेकिन धेर शाम तक सहमति नही बनी। धरने पर बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष भी शामिल हुई। ज्ञात रहे कुछ समय पहले प्रशासन द्वारा विवादित भूमि की जगह से अतिक्रमण हटाकर भूमि ग्राम पंचायत सौंप दी थी। इसके चलते ग्रामीणों में रोष व्यापक हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। शनिवार को धरने पर रेशम सिंह, जगदीश रोकना, मक्खन सिंह, भुपेन्दर सिंह, नानक सिंह, जसवीर सिंह, महेंद्र, बलविंदर सिंह, जगसीर सिंह, अजमेर सिंह, बच्चन सिंह, भजन सिंह, करनैल सिंह आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक शमशान भूमि रिकॉर्ड में दर्ज नहीं कर दी जाती धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
शमशान भूमि विवाद पर समझाइश से नहीं बनी बात, धरना जारी

Leave a Reply