सीमा सन्देश # श्रीगंगानगर।
जवाहरनगर में कोलोनाइजर के घर पर फायरिंग करने और फिरौती का धमकी पत्र व कारतूस मकान में फैकने के चर्चित मामले में पुलिस ने बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 10 जनों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जवाहरनगर पुलिस के अनुसार मंगलवार को अमन साईं पुत्र प्रेमराज निवासी एलआईसी कॉलोनी, यूआईटी रोड को गिरफ्तार किया है।
अमन साईं के खिलाफ पूर्व में भी हत्या के प्रयास और एनडीपीएस एक्ट के गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। एसपी गौरव यादव ने बताया कि गत 27-28 मई की मध्यरात्रि को शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के घर पर फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस थाना जवाहरनगर में एफआईआर दर्ज की गई थी।
जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि इससे पहले 24-25 मार्च की रात अज्ञात आरोपियों ने व्यापारी के घर के गेट पर दो जिंदा कारतूस और धमकी भरा पत्र
छोड़ा था, जिसमें फिरौती की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस घटना को लेकर भी एक अलग मुकदमा पहले ही दर्ज किया जा चुका है।
जिला विशेष टीम, साइबर सेल और मुखबिरों की तकनीकी सहायता से अपराधियों की पहचान की गई। अब तक कुल 9 आरोपी प्रदीप सिंह, हर्ष बिश्नोई, ईशान्त गोदारा, शूनम खीचड़, कुलदीप उर्फ सेठी, कपिल, हरप्रीत सिंह, भीमसैन उर्फ भानू और प्रदीप उर्फ गोलू पंडित को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सभी गिरफ्तारियों के बाद अमन साईं की गिरफ्तारी इस मामले में एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है। अमन साईं का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और उससे गहन पूछताछ जारी है। एसपी ने दावा है कि जल्द ही इस पूरे गिरोह का नेटवर्क पूरी तरह से उजागर कर लिया जाएगा।
व्यापारी के घर फिरौती के लिए फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तार, पहले भी दर्ज हैं गंभीर मामले

Leave a Reply