वेंडर ने बेचा नकली स्टाम्प, मकान का पट्टा अटका

वेंडर ने बेचा नकली स्टाम्प, मकान का पट्टा अटका

झुंझुनूं। जिले के बुहाना तहसील क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को नकली स्टाम्प थमा दिए जाने से उसका मकान का पट्टा रुक गया। पीड़ित धर्मपाल, निवासी बड़बर गांव, ने बुहाना थाने में स्टाम्प वेंडर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
धर्मपाल ने बताया कि वह 2 दिसंबर 2024 को मकान का पट्टा बनवाने तहसील गया था, जहां एक वेंडर ने उसकी फाइल तैयार की और 50 रुपये का रंगीन प्रिंट वाला स्टाम्प थमा दिया। आरोप है कि इस नकली स्टाम्प पर नोटरी पब्लिक से तस्दीक भी करवा दी गई। वेंडर ने फाइल तैयार करने की पूरी राशि भी वसूल की।
जब धर्मपाल ने यह फाइल ग्राम सेवक को प्रस्तुत की तो स्टाम्प नकली निकला, जिससे पट्टा की प्रक्रिया अटक गई। इस धोखाधड़ी से परेशान होकर उसने बुहाना पुलिस थाने में शिकायत दी।
कार्यवाहक थाना प्रभारी उमराव जाट ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.