- शहीद भगतसिंह चौक पर एकत्रित युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। हाल ही में अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए युवाओं ने शनिवार रात्रि को जंक्शन शहर में कैंडल मार्च निकाला। जंक्शन स्थित शहीद भगत सिंह चौक से शुरू हुए कैंडल मार्च में शहर के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कैंडल मार्च के माध्यम से युवाओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने कहा कि देश के किसी भी कोने में होने वाली ऐसी घटनाएं पूरे समाज को झकझोर देती हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सभी एकजुट होकर उन दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और यही हमारी मानवीय संवेदना का परिचायक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सामाजिक सरोकारों से जुड़े ऐसे आयोजनों में अपनी भूमिका निभाते रहें। युवा नेता सुधीर बलिहारा ने कहा कि जब भी देश या समाज किसी त्रासदी से गुजरता है, तब युवाओं को आगे आकर न केवल सहानुभूति जतानी चाहिए, बल्कि जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाधान के उपाय भी सुझाने चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अहमदाबाद विमान हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। इस मौके पर युवाओं ने शहीद भगतसिंह चौक पर दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान विजय गोंद, विनोद, बसंत स्वामी, पंकज सिरावता, सन्नी रेगर, विजय टाक, विकास सैनी, अरुण सोनी, जगदीप रांगेरा, आमिर खान, मुजाफिर खान, जहीर खान, शोपत चाहर सहित कई अन्य युवा मौजूद थे।
विमान हादसे के मृतकों की आत्मिक शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च

Leave a Reply