विभागीय योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करें

विभागीय योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करें

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने दिए निर्देश, मुंहपका-खुरपका टीकाकरण की समीक्षा की
सीमा सन्देश # सूरतगढ़।
पशुपालन विभाग के नवनियुक्त संयुक्त निदेशक डॉ. संजीव मलिक ने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण कर उपलब्ध दवाइयों, उनके स्टोरेज व्यवस्था, टीकाकरण आदि के संबंध में जानकारी ली। डॉ. मलिक ने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. सुरेंद्र कुमार श्योराण सहित वेटरनरी डॉक्टर व कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ब्लॉक के वेटरनरी हेल्थ आॅफिसर व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र 31 मई तक तैयार करने का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। प्रभारी डॉ. श्योराण ने बताया कि इस योजना का 80 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है और शेष लक्ष्य को अगले 15 दिनों में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। डॉ. मलिक ने पशुपालकों के लिए इस योजना की महत्ता पर जोर देते हुए इसे प्राथमिकता देने को कहा। इसके साथ ही, मुंहपका व खुरपका बीमारी के टीकाकरण अभियान के पांचवें चरण की समीक्षा की गई। उन्होंने विभाग के कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए बताया कि सेक्स सॉर्टेड सीमन के उपयोग से 90 प्रतिशत बछड़ियां पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ नर पशुओं की संख्या में कमी लाने पर बल दिया। इस दौरान सरदारपुरा बीका के डॉ. सुदेश कुमार, ढाबां झालार के डॉ. सुरेंद्र खीचड़, सरदारगढ़ के डॉ. सीताराम, ऐटा गांव के डॉ. मनीष कुमार, फरीदसर की डॉ. सुविधि, बीरमाना के डॉ. राजेंद्र सिंह, भैरूपुरा सीलवानी के डॉ. रोहिताश्व सैनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.