वार्ड 23 में निर्विरोध पार्षद बनाने की पहल

वार्ड 23 में निर्विरोध पार्षद बनाने की पहल

-प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में वार्डवासियों ने चर्चा कर लिया निर्णय ***
श्रीकरणपुर (सीमा सन्देश)।
राज्य में नगर निकायों के उपचुनाव की प्रक्रिया के तहत श्रीकरणपुर नगर पालिका के वार्ड संख्या 23 में 26 मई को पार्षद का उपचुनाव प्रस्तावित है। इसी को लेकर रविवार को वार्डवासियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्विरोध चुनाव कराने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जुगल किशोर सेन, जयप्रकाश जांगिड़, रणवीर सिंह राठौड़, पूर्व पार्षद स्व. सुगनाराम के पुत्र मोहनलाल कुमावत, प्रभु लिंबा, प्रेम लिंबा, जगदीश राजपुरोहित, ओमप्रकाश बागड़ी, शेर सिंह राठौड़, ओम पाहवा सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्व में पार्षद का चुनाव हार चुके जितेंद्र राठौड़ को इस बार निर्विरोध पार्षद बनाया जाए। वार्डवासियों ने उनके प्रति सहानुभूति जताते हुए उन्हें एक अवसर देने का सामूहिक निर्णय लिया है। यदि आगामी दिनों में कोई नामांकन नहीं हुआ, तो जितेंद्र राठौड़ का निर्विरोध पार्षद चुना जाना तय है। यह पहल वार्ड में सामाजिक एकता और सहयोग की मिसाल बनकर उभरी है, जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.