वाटर कूलर मय आरओ सिस्टम व सीसीटीवी कैमरे भेंट

वाटर कूलर मय आरओ सिस्टम व सीसीटीवी कैमरे भेंट
  • सीबीईओ कार्यालय में आने वाले कार्मिकों व शैक्षणिक स्टाफ को पीने को मिलेगा ठंडा पानी
    पीलीबंगा (सीमा सन्देश न्यूज)।
    वार्ड 16 में चल रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधुबाला पूनिया की ओर से अपने पिता राम नारायण पूनिया की स्मृति में ठंडा पानी पीने के लिए एक वाटर कूलर मय आरओ सिस्टम भेंट किया गया है। इससे कार्यालय में आने वाले कार्मिकों व शैक्षणिक स्टाफ को ठंडा पानी पीने को मिलेगा। इसी प्रकार पंडित महेश चन्द्र शर्मा, उनके पुत्र अध्यापक महावीर प्रसाद शर्मा व जितेंद्र शर्मा ने दो सीसीटीवी कैमरों की व्यक्तिगत सेवा सीबीईओ कार्यालय को प्रदान की है। पंडित महेश चन्द्र शर्मा ने विधिवत पूजा करवाते हुए वाटर कूलर को सुचारू रूप से कार्यालय में संचालित करवाया व सीसीटीवी कैमरे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सौंपे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने दोनों भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसीबीईओ पूर्णराम देव व रजनीश गोदारा, संदर्भ व्यक्ति सुरेन्द्र कुमार व बलजीत सिंह, दारा सिंह, पवन शर्मा, अनिल कुमार, मुख्तयार सिंह, रवि प्रकाश, शिल्पा पंवार, हासम अली, सौरभ सार्इं, चन्द्रशेखर शर्मा, सतपाल, अजय जाखड़, महेंद्र गोदारा, प्रधानाचार्य प्रेम चौपड़ा, रिषभ शर्मा, पृथ्वी सिंह भाटी, केसी चौधरी, चेतराम, भागीरथ सैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.