सीमा सन्देश # बरवाली। रामगढ़ में रामगढ़ नर्सरी में विश्व पर्यावरण एवं वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन विभाग के सहायक संरक्षक सुनील कुमार खीचड़ ने पेड़ पौधों के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में हमें पौधारोपण करना जरूरी है। उन्होंने मौके पर पहुंचे विद्यार्थियों को नर्सरी का भ्रमण करवाया और पौधारोपण कर तरीका भी समझाया। सरपंच अजब कुमार भांभू ने कहा कि ग्रीन रामगढ़ अभियान में बड़ी संख्या में पौधारोपण हुआ है। इस अवसर पर वन विभाग के सहायक संरक्षक सुनील कुमार खीचड़, क्षेत्रीय वन अधिकारी मीनाक्षी भांभू, नायब तहसीलदार जगदीश प्रसाद सेवानिवृत्त वनपाल महावीर नोखवाल, सेवानिवृत्त थानेदार, शिवनारायण स्वामी, कैलाश स्वामी, बलवंत भांभू, शार्दुल उज्जलवास, प्रताप सिंह सांगर, मनीराम लकेसर, ओम सांगर, बलिंदर भांभू, सत्यनारायण स्वामी, सुरेश गोगामेड़ी, जगदीश सहायक वनपाल, विकास वनरक्षक, हरीश स्वामी, दुलीचंद भार्गव, समस्त रेंज नोहर का स्टाफ मौजूद रहा। संचालन सहायक वनपाल जगदीश प्रसाद ने किया। सभी को तुलसी के पौधे भेंट किए, विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply