- पीसी रिमांड मंजूर करवा लूटी गई चेन व वारदात में प्रयुक्त बाइक की बरामदगी के होंगे प्रयास
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। महिला के गले में पहनी सोने की चेन लूटने के प्रकरण में जंक्शन थाना पुलिस की ओर से बापर्दा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाए गए दोनों लुटेरों की बुधवार को जिला कारागृह में शिनाख्त परेड हुई। शिनाख्त परेड की कार्रवाई के बाद पुलिस गुरुवार को आरोपी अजयपाल (21) पुत्र रामदत पाल गडरिया निवासी वार्ड 20, आईटीआई कॉलोनी, जंक्शन व सुनील (20) पुत्र सागर ओड निवासी वार्ड 12, सेक्टर 9, जंक्शन को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार करेगी। दोनों आरोपियों का कोर्ट से पीसी रिमांड मंजूर करवा लूटी गई चेन बरामदगी के साथ वारदात में इस्तेमाल मोटर साइकिल जब्त करने के प्रयास करेगी। गौरतलब है कि 23 मई को जितेन्द्र कुमार (48) पुत्र प्रकाश चंद जाट निवासी मकान नम्बर 6/527, आरएचबी कॉलोनी, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी माता कृष्णा देवी (65) प्रतिदिन हाउसिंग बोर्ड स्थित शिव कुटिया में पूजा-अर्चना के लिए जाती है। 23 मई की अल सुबह 5.15 बजे उसकी माता कृष्णा देवी शिव कुटिया गई। प्रभात फेरी आदि सम्पूर्ण कर जब उसकी माता शिव कुटिया से घर पैदल जा रही थी तो बीच रास्ते में पहले से घात लगाए एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति बैठे थे। उसकी माता जैसे ही उनके नजदीक से निकलने लगी तो उक्त व्यक्तियों ने उसकी माता के गले में झपटा मारकर ढाई तौला सोने की चेन तोड़ ली। इसके बाद उसकी माता को जमीन पर गिराकर घसीटा। इससे उनकी कोहनी व गोढ़े पर चोटें लगी। उसकी माता ने शोर मचाया तो उक्त दोनों व्यक्ति चेन तोड़कर भाग गए। जितेन्द्र कुमार के अनुसार शिव कुटिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में अल सुबह 5.15 बजे से 6.25 तक दोनों संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल पर खड़े नजर आ रहे हैं। बाइक की नम्बर प्लेट को मोडते हुए भी नजर आ रहे हैं। ये दोनों संदिग्ध व्यक्ति उसकी माता के गले से चेन तोड़कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्ण कुमार शर्मा के सुपुर्द की। थाना स्तर पर गठित टीम ने मानवीय आसूचना, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वारदात को ट्रैस आउट करते हुए मंगलवार को दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। दोनों को शिनाख्त परेड की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया।
लुटेरों की हुई शिनाख्त परेड, प्रोडक्शन वारंट पर हासिल करेगी पुलिस

Leave a Reply