श्रीगंगानगर। हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित गांव लालगढ़ जाटान के पास रविवार रात को हुए सड़क हादसे में तीन जनों की मौत हो गई, जबकि कार चालक सहित तीन जने घायल हो गये। इनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। लालगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर तीन शव परिजनों को सौप दिये। इस मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सड़क हादसे में घायल पन्नालाल पुत्र श्रवण कुमार निवासी छपावाली, लालचंद पुत्र प्रेमाराम निवासी छपावाली और मगतूराम पुत्र पूर्णराम निवासी पक्का साहरणा, हनुमानगढ़ की मौत हो गई। मृतक मगतूराम की पुत्री रेखा तथा दो अन्य को घायल हालत में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी एसआई संजय कुमार ने बताया कि पन्नालाल और लालचंद को बीकानेर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी, जबकि मगतूराम की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होने बताया कि रात करीब 9 बजे हनुमानगढ़ की तरफ से तेज गति से आ रही एक कार ने लालगढ़ गांव के पास तीन बाइक को टक्कर मार दी थी और कार विजली के खम्बे से टकरा गई थी। हादसा होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
लालगढ़ के पास सड़क हादसे में तीन की मौत, तीन घायल, रात को कार ने कुचले थे तीन वाइक

Leave a Reply