रेट कम होने के कारण टेंडर नहीं करना चाह रही कोई भी फर्म

रेट कम होने के कारण टेंडर नहीं करना चाह रही कोई भी फर्म
  • जिला कलक्टर से मिले ग्राम पंचायत प्रशासक, समस्या समाधान की मांग
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जिले भर की ग्राम पंचायत के प्रशासकों ने र्इंटों के बीएसआर रेट बढ़ाने व मनरेगा कार्य शुरू करने सहित विभिन्न मांगों के संबंध में गुरुवार को राष्टÑीय सरपंच संघ के बैनर तले जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सहारण ने बताया कि र्इंट भट्ठे पर र्इंट का रेट सात हजार रुपए है जबकि बीएसआर रेट 5200 रुपए है। सामग्री का रेट कम होने के कारण कोई भी फर्म टेंडर नहीं करना चाह रही। टेंडर ओपन होने बाद भी कोई फर्म आवेदन नहीं कर रही। मनरेगा के काम दिए हुए दो महीने हो गए पर कुछ नहीं हुआ। उनको बार-बार रिवर्ट किया जा रहा है। इसके कारण मनरेगा श्रमिकों में काफी असंतोष है क्योंकि मनरेगा श्रमिक घर पर खाली बैठे हैं। वित्तीय वर्ष का चौथा माह चल रहा है। मनरेगा के तहत खेल मैदान के लिए सिर्फ लेबर दी जा रही है सामग्री नहीं जबकि जिला कलक्टर की ओर से जनसुनवाई में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि खेल मैदान पूर्णतया महात्मा गांधी नरेगा योजना में स्वीकृत किए जाएंगे। खेल मैदान होंगे तो बच्चे नशे से दूर रहेंगे। खेल मैदान न बनने के कारण सरकार और प्रशासकों के प्रति युवाओं में नाराजगी उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के सभी कार्य बंद कर दिए गए हैं क्योंकि पुराने कार्यांे में राशि शेष नहीं है और नए कार्यांे की स्वीकृति जारी नहीं की जा रही। मनरेगा की सामग्री का मेट को भुगतान नहीं हो रहा। सामग्री के भुगतान में देरी के कारण कोई भी फर्म मनरेगा में पक्के काम में सामग्री देना नहीं चाह रही। ग्राम पंचायत प्रशासकों ने जिला कलक्टर से इन समस्याओं के समाधान की मांग की। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रशासक रामेश्वर लाल कड़ेला, गुरलाल सिंह, नवनीत संधू, रोहित स्वामी, गुरसाहिब सिंह, रमनदीप कौर, गुरप्रीत सिंह, रेशम सिंह, हरविन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.