राज्य स्तरीय इनामी, मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्त में

राज्य स्तरीय इनामी, मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्त में
  • बीकानेर रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    बीकानेर रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम को रविवार को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब राज्य स्तरीय इनामी, मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्त में आया। वह हनुमानगढ़ जिले के संगरिया पुलिस थाना में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी प्रकरण में वांछित इनामी तस्कर था जो नागौर जिले के सदर पुलिस थाना में दो लाख नशीली ट्रामाडोल गोलियां व डोडा पोस्त तस्करी में पांच साल से फरार था। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि बीकानेर रेंज में वांछित अपराधियों व संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से गंभीरतापूर्वक संगठित अपराधों व इनामी तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि संगरिया पुलिस थाना में 2023 में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज दो अलग-अलग प्रकरणों में पिछले दो साल से हेरोइन तस्करी में वांछित तस्कर सुखदेव सिंह (32) पुत्र अमरसिंह निवासी झुगे ज्वासिंहवाला जिला फिरोजपुर पंजाब रूहपोश होकर फरार था। उस पर हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक की ओर से दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है। तस्कर सुखदेव सिंह के ख्लिााफ नागौर जिले के सदर थाना पुलिस में 2020 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। तब वह दो लाख नशीली ट्रामाडोल गोलियां व आठ किलोग्राम डोडा पोस्त छोड़कर मौके से फरार हो गया था। तस्कर सुखदेव सिंह आदतन मादक पदार्थ तस्कर है जो शातिर व चालाक है जो राजस्थान-पंजाब में मादक पदार्थांे की तस्करी करता है। वह पिछले पांच वर्षांे से फरारी काट रहा था। फरार तस्कर लम्बे समय से मादक पदार्थांे की तस्करी में संलिप्त रहा है। उसे रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम ने लगातार आसूचना संकलन कर पंजाब से दस्तयाब किया। आरोपी से मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क के सम्बन्ध में गंभीरतापूर्वक अनुसंधान किया जा रहा है। आईजी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पुलिस विभाग आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय के ध्येय को लेकर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इससे राजस्थान पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रेंज कार्यालय टीम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई करने वाली रेंज कार्यालय की स्पेशल टीम में एसआई देवीलाल सहारण, हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल आरीफ हुसैन व आत्माराम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.