राजस्थान में होम बॉडबैंड पर जियो का दबदबा

राजस्थान में होम बॉडबैंड पर जियो का दबदबा

जयपुर(सीमा सन्देश) राजस्थान में होम ब्रॉडबैंड सेवाओं के क्षेत्र में रिलायंस जियो ने अपनी स्थिति और भी मजबूत की है। टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी आॅफ इंडिया (ट्राई) द्वारा मार्च 2025 के लिए जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर सेवाओं के माध्यम से राज्य में जियो के ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 7.7 लाख के पार पहुँच चुकी है।
जियो एयर फाइबर ने राजस्थान में 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्लूए) सेगमेंट में 3 लाख ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। यह संख्या निकटतम प्रतिस्पर्धी के मुकाबले चार गुना अधिक है, जिसकी ग्राहक संख्या 73,743 है। मार्च 2025 में राजस्थान में कुल 5जी एफडब्लूए या एयर फाइबर ग्राहकों की संख्या 3.74 लाख से अधिक रही, जिसमें जियो ने 80 प्रतिशत से अधिक ग्राहक हिस्सेदारी के साथ नेतृत्व किया।
वायर्ड ब्रॉडबैंड श्रेणी में भी जियो अग्रणी बना हुआ है, जहां जियो फाइबर के माध्यम से 4.71 लाख से अधिक घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान हाई-स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड वाई-फाई और प्रीमियम होम एंटरटेनमेंट का लाभ उठा रहे हैं। इस श्रेणी में निकटतम प्रतिस्पर्धी 3.25 लाख ग्राहकों के साथ काफी पीछे है।
जियो की वायरलाइन और फिक्स्ड वायरलेस सेवाओं को मिलाकर कुल ग्राहक संख्या 7.71 लाख हो गई है, जो निकटतम प्रतिस्पर्धी से लगभग दोगुनी है और जिसकी ग्राहक संख्या 3.98 लाख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.