राजस्थान में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 48 डिप्टी एसपी के ट्रांसफर-पोस्टिंग की आई लिस्ट

राजस्थान में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 48 डिप्टी एसपी के ट्रांसफर-पोस्टिंग की आई लिस्ट

जयपुर। लंबे समय के इंतजार के बाद राजस्थान में पुलिस महकमे में शनिवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी की गई ट्रांसफर और पोस्टिंग की लिस्ट में पुलिस निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक (डिप्टी एसपी) के पद पर पदोन्नत किए कुल 48 पुलिस अधिकारियों का नाम है. इससे पहले 20 मई को प्रदेश में कार्मिक विभाग ने 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया था, जिसमें झुंझुनूं और हनुमानगढ़ में एसपी के पद नए पुलिस अफसर की तैनाती की गई थी.
गजेंद्र सिंह पुलिस कंट्रोल रूम के अउढ
पुलिस महानिदेशक कार्यालय की लिस्ट में गजेंद्र सिंह को पुलिस निरीक्षक जयपुर आयुक्तालय से सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर आयुक्तालय में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा उदय सिंह चुंडावत को पुलिस निरीक्षक जिला भीलवाड़ा से उप पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम भीलवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई है.
सुरेश कुमार स्वामी को अउइ के डिप्टी रढ की जिम्मेदारी
वही, लक्ष्मण सिंह चौधरी को सिरोही से हटाकर उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल नागौर में नियुक्त किया गया है. सुरेश कुमार स्वामी को एसीबी का उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. जितेंद्र नावरिया को उप पुलिस अधीक्षक एसआईटी और एसओजी जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
इनके अलावा करणी सिंह को झुंझुनूं में एससी/एसटी सेल का उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. प्रदीप सिंह चारण को जयपुर ग्रामीण में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के उप पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.