राजस्थान में जयपुर समेत 7 जिलों में प्री-मानसून बारिश

राजस्थान में जयपुर समेत 7 जिलों में प्री-मानसून बारिश
  • अलवर में बहने लगे झरने, सीकर में चली आंधी; तापमान में आई गिरावट
    जयपुर।
    राजस्थान में लगातार दूसरे दिन भी प्री-मानसून की बारिश जारी है। आज सुबह पाली, सवाई माधोपुर, बूंदी में बारिश हुई। दोपहर बाद जयपुर के साथ ही अलवर, पाली, जोधपुर और राजसमंद में भी बारिश हुई। इस दौरान सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
    पाली के सादड़ी और देसूरी कस्बे में दोपहर 3 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक चला। बारिश से सादड़ी आखरिया चौक, रणकपुर सड़क मार्ग और बारली सादड़ी में पानी भर गया। इससे पहले रविवार सुबह भी इलाके में बारिश हुई थी।
    राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में दोपहर 2 बजे तेज बारिश शुरू हुई। इस दौरान उपखंड आॅफिस के बाहर सड़क और सरदारगढ़ रोड पर पानी भर गया। पानी निकलने की उचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
    मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार को भी राजस्थान के 11 जिलों में भारी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जबकि शेष सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.