- आयकर रिटर्न में छूट के बोगस दावे कर लोगों से रिटर्न भरवा रहे थे
जयपुर. आयकर विभाग ने आज राजस्थान के पांच शहरों में छापेमारी की। आयकर विभाग की कार्रवाई राजस्थान में 5 जगह टैक्स सलाहकारों के 11 ठिकानों पर की गई। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमों ने ठिकानों पर सर्च कर अहम डॉक्युमेंट व डिजीटल डिवाइस को जब्त किया है। विभाग की ओर से आयकर रिटर्न में छूट के बोगस दावे करने वालों पर देशभर में जांच की जा रही है।
इनकम टैक्स सूत्रों के मुताबिक, बड़ी संख्या में इनकम टैक्स रिटर्न में लोगों की ओर से विभाग को गलत इनफॉरमेशन दी गई। इनकम टैक्स की ओर से दी जाने वाली छूट के लिए गलत दावे पेश किए गए। इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट के पास सेट्रलाइज सिस्टम से रिटर्न में गलत इनफॉरमेशन देने की जानकारी हाथ लगी। जांच में पता चला कि फेक डोनेशन और विभिन्न धाराओं में मिलने वाली छूट को लेकर बोगस दावे कर रिटर्न फाइल की गई।
विभाग ने जारी किए नोटिस- आयकर विभाग की ओर से आयकर रिटर्न में छूट के बोगस दावे करने वाले करदाताओं की लिस्ट बनाई गई। लिस्ट के आधार पर विभाग की ओर से देशभर में जांच शुरू की गई। गलत इनफॉरमेशन देने वाले हजारों करदाताओं को विभाग की ओर से रिटर्न रिवाइज करवाने का नोटिस भी जारी किए गए।
राजस्थान के 5 शहरों में आयकर की टीम के छापे

Leave a Reply